गुरुद्वारे के सामने बदमाशों ने जोड़े हाथ और कान पकड़ मांगी माफी, फिर दिया चोरी की वारदात को अंजाम

विशाल शर्मा

06 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 6 2023 5:44 AM)

Jaipur Crime CCTV: जयपुर में चोरी की वारदात का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें चोरी करने जा रहे चोर भगवान से प्रार्थना करते नजर आए. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें घर लूटने के इरादे से आए बाइक सवार 3 चोर एक घर पर पहुंचते है. उससे पहले गुरुद्वारे के सामने हाथ […]

Rajasthantak
follow google news

Jaipur Crime CCTV: जयपुर में चोरी की वारदात का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें चोरी करने जा रहे चोर भगवान से प्रार्थना करते नजर आए. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें घर लूटने के इरादे से आए बाइक सवार 3 चोर एक घर पर पहुंचते है. उससे पहले गुरुद्वारे के सामने हाथ जोड़कर पहले अरदास करते है. खास बात यह है कि वीडियो में एक चोर कान पकड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

यह वारदात जयपुर की है. जहां गुरु नानकपुरा में सोमवार सुबह 3 शातिर चोरों ने एक घर में डाका डालकर 50 लाख रुपए के जेवरात और 8 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. वारदात से पहले बाइक सवार 3 चोर जब घर के आगे पहुंचते है. तब बाकायदा एक चोर घर के सामने स्थित गुरुद्वारा को देखते हुए पहले भगवान को याद करते हुए हाथ जोड़ता है. फिर बाइक पर बैठे चोर ने कान पकड़े और मुंह बांधकर निकल गया. 

दरअसल, राजापार्क के नानकपुरा में रहने वाले पीड़ित जसमीत सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे उनकी मां गुरुद्वारा गई और जाने से पहले उन्होंने ग्राउंड फ्लोर की रोजाना की तरह कुंडी लगा दी. परिवार के अन्य सदस्य फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे थे. इसी दौरान मां के जाते ही पहले से घात लगाकर बैठे 3 चोर बाइक पर आए और लोहे की रोड़ से घर में अलमीरा तोड़कर कैश-आभूषण लूट ले गए.  महिला जब घर आई तो सामान बिखरा देख चिल्लाई. तब सभी नीचे पहुंचे तो हैरान रह गए.

हर मूवमेंट थी नजर, परिचितों पर शक
इसके बाद घर के सीसीटीवी फुटेज चैक किए. सामने आया कि चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए. जिससे चोरी की वारदात कैद नहीं हुई. वहीं, पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज देखें तो उसमें साफ हो गया. इसके बाद आदर्शनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है की चोरी करने वाले बदमाशों में कोई परिचित भी है. जिसे घर और परिवारों वालों के बारे में सब कुछ पहले से पता था.

यहां देखिए सीसीटीवी फुटेज

    follow google newsfollow whatsapp