Barmer: सांसद बनते ही उम्मेदाराम पर आई मुश्किले! काफिले में शामिल गाड़ी ने किया बड़ा कांड, अब बुरा फंसे

ADVERTISEMENT

Barmer: सांसद बनते ही उम्मेदाराम पर आई मुश्किले! काफिले में शामिल गाड़ी ने किया बड़ा कांड, अब बुरा फंसे
Barmer: सांसद बनते ही उम्मेदाराम पर आई मुश्किले! काफिले में शामिल गाड़ी ने किया बड़ा कांड, अब बुरा फंसे
social share
google news

Barmer: राजस्थान की चर्चित सीट रही बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल 4 जून को अपनी जीत के बाद काफिले में एक बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर ने इस कदर आतंक मचाया कि 2 दिन बाद पुलिस ने कैम्पर सवार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बालोतरा जिले के बायतु थाना क्षेत्र के निंबानियों की ढाणी टोल प्लाजा की है.

आरोप है कि बोलरो सवार दो बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. वहीं चलती गाड़ी से बदमाशों ने पुलिसकर्मी को लाठी मारी. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने क्या बताया

बायतु थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नवनिर्वाचित सांसद का काफिला आ रहा था. काफिले में एक बिना नंबर की बोलेरो भी शामिल थी. बोलेरो चालक तेज और लापरवाही से ड्राइव कर रहा था. ऐसे में काफिले की सुरक्षा में तैनात बालोतरा वृताधिकारी मनीषा गुर्जर और मौजूद जाब्ते ने गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया. लेकिन, बोलरो चालक नरेश ने नाकाबंदी तोड़कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. पुलिस ने बोलेरो का पीछा भी किया. फलसूंड चौराहे पर नाकाबंदी करवाई गई. जहां आरोपी ने पुलिस बेरीकेट्स को टक्कर मारी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दोनों गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने बोलरो चालक नरेश पुत्र रेखाराम जाट और लिखमाराम पुत्र गोरधनराम जाट निवासी काकड़ों की ढाणी, वीरेंद्र नगर बायतु को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बोलेरो और बांस की लाठी बरामद कर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है.


 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT