पेट्रोल भरवाने की ऐसी मारमारी कि एक-दूसरे से उलझ गए, देर रात पंप पर लगी लंबी कतार, जानें ऐसा क्या हो गया?

विशाल शर्मा

09 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 9 2024 10:42 PM)

रात होते-होते राजस्थान में पेट्रोल पंपो पर कतार लगी हुई है. पेट्रोल-डीजल भराने के लिए गजब की मारामारी देखने को मिली है. यही नहीं, लोग खुद का नंबर पहले आने के चक्कर में एक दूसरे से भीड़ तक गए.

Rajasthantak
follow google news

रात होते-होते राजस्थान में पेट्रोल पंपो पर कतार लगी हुई है. पेट्रोल-डीजल भराने के लिए गजब की मारामारी देखने को मिली है. यही नहीं, लोग खुद का नंबर पहले आने के चक्कर में एक दूसरे से भीड़ तक गए. दरअसल, पेट्रोल-डीजल भराने की हौड़ के पीछे खास वजह है. लोग अगले दो दिन बुरे हालात की आशंका से निपटने के लिए गाड़ियां की टंकी फुल कराने में जुटे हुए हैं. क्योंकि राजस्थान (rajasthan) में अगले दो दिन पेट्रोल पंप बंद (Petrol Pump Strike in Rajasthan) रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें...

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. इसी के चलते 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे. 10 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे और 11 मार्च को सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा.

 

 

यहां समझिए पूरा मामला

इस पूरे मामले में पक्ष रखते हुए पेट्रोल पंप संचालकों ने कहा कि राजस्थान में बढ़े हुए वैट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है. हम लंबे वक्त से सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ आम जनता ने हड़ताल को गलत बताते हुए कहा कि डीलर्स और सरकार की आपसी लड़ाई में जनता को भुगतान पड़ रहा हैं.

 

बता दें कि 8 मार्च को राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों ने एक वर्चुअल बैठक की थी. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके बाद ही पेट्रोल पंप संचालकों ने यह तय किया कि राज्य सरकार से मांग पूरी मनवाने के लिए हड़ताल की जाएगी.  

    follow google newsfollow whatsapp