राजस्‍थान में CM फेस की रेस हुई तेज: बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं ने की ओम बिड़ला से मुलाकात

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्‍थान में CM फेस की रेस: ओम बिड़ला से मिले बालकनाथ, शेखावत और राज्यवर्धन राठौर
राजस्‍थान में CM फेस की रेस: ओम बिड़ला से मिले बालकनाथ, शेखावत और राज्यवर्धन राठौर
social share
google news

Who Will Be CM of Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election Result 2023) में 199 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद बीजेपी 115 सीटें जीतने में कामयाब हो गई है. अब पूर्ण बहुमत मिलने के बाद बीजेपी (BJP) में सीएम फेस की रेस तेज हो गई है. इस बीच बाबा बालकनाथ , गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की है. गौरतलब है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) के भी राजस्थान का सीएम बनने की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं.

राजस्थान के 3 दिग्गज नेताओं का लोकसभा स्पीकर से मुलाकात करना प्रदेश की सियासत में एक बार फिर चर्चा का कारण बन गया है. क्या ओम बिड़ला राजस्थान के अगले सीएम होंगे? यह सवाल एक बार फिर प्रदेश की सियासत में वापस से खड़ा हो गया है. हालांकि बीजेपी नेतृत्व इस पर क्या फैसला करता है यह तय होना अभी बाकी है.

प्रह्लाद जोशी ने की अमित शाह से मुलाकात

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि आज देर शाम या कल राजस्थान में ऑब्जर्वर्स की घोषणा हो सकती है. इस घोषणा के साथ यह भी तय हो जाएगा कि प्रदेश में विधायक दल की बैठक कब होगी.

ये नाम भी हैं CM बनने की रेस में

भाजपा के सीएम पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ योगी, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अर्जुन राम मेघवाल और ओम माथुर के नाम की भी चर्चाएं हैं. हालांकि बीजेपी के लिए इस बार सीएम चेहरे का चुनाव करना बहुत मुश्किल भरा काम होगा. क्योंकि इस बार का चुनाव बिना किसी सीएम फेस के लड़ा गया था. अब पार्टी किसी ऐसे चेहरे का सीएम के रूप में चुनाव करना चाहेगी जिसके बाद पार्टी में अंदरुनी बगावत ना हो और उसके नाम पर अधिकतर नेता सहमत हों.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT