आखिर क्यों मनोज मीणा ने की दीया कुमारी को CM बनाने की मांग? भजनलाल शर्मा को दे डाली ये चेतावनी

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

राजस्थान की कुछ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण (Women Reservation) देने के खिलाफ युवा सड़कों पर उतरकर भजनलाल सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को भी युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष मनोज मीणा (Manoj Meena) के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. 

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने प्रदेश की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार 50 फीसदी महिला आरक्षण को वापस लें, अन्यथा इसका अंजाम उपचुनाव से लेकर पंचायती राज चुनाव तक में भुगतना पड़ेगा.

दीया कुमारी को CM बनाने की मांग की

युवा नेता मनोज मीणा ने 'राजस्थान तक' से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर बेरोजगार युवाओं के साथ कुठाराघात किया है. अगर वाकयी में सरकार महिला सशक्तिकरण करना चाहती है तो पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं अपनी कुर्सी छोड़ें और दीयाकुमारी को मुख्यमंत्री बनाएं. साथ ही कैबिनेट और मंत्रिमंडल में महिला नेताओं को शामिल करें, तब हम सोचेंगे कि सरकार महिलाओं को सशक्त करना चाहती है.

सरकार को भुगतना पड़ेगा नुकसान: मनोज मीणा

मुख्यमंत्री भजनलाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए मनोज मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बेटे को तो नेता बना दिया. लेकिन इन बेरोजगारों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है. महिला आरक्षण के नाम पर यह थोपा हुआ बिल है, जिसे युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर सरकार समय रहते इस बिल को वापस नहीं लेती है तो प्रदेश भर में युवा प्रदर्शन करेंगे और उपचुनाव से लगाकर आगामी प्रत्येक चुनाव में सरकार को इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एडीएम को सौंपा CM के नाम ज्ञापन

बाड़मेर शहर के आदर्श स्टेडियम में बेरोजगार युवाओं की सभा हुई. इसके बाद युवाओं ने मनोज मीणा के नेतृत्व में आदर्श स्टेडियम से आक्रोश रैली निकाली. युवा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाड़मेर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां युवाओं ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT