Jaipur: जयपुर में राहुल गांधी की सभा, मंच से बोले- हम चाहते हैं अभी से लागू हो महिला आरक्षण

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jaipur: जयपुर में राहुल गांधी की सभा, मंच से बोले- हम चाहते हैं अभी से लागू हो महिला आरक्षण
Jaipur: जयपुर में राहुल गांधी की सभा, मंच से बोले- हम चाहते हैं अभी से लागू हो महिला आरक्षण
social share
google news

Rahul Gandhi Jaipur Visit: जयपुर में आज राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस (Rajasthan Congress) के नए भवन की नींव रखी. इसके बाद राहुल गांधी महारानी कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और छात्रा के साथ स्कूटी पर भी सफर किया. राहुल गांधी सुबह करीब 7 बजे ही जयपुर पहुंच गए थे. अभी राहुल गांधी शिप्रा पथ पर आयोजित सभा में मौजूद हैं, उनके साथ मंच पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा, सचिन पायलट, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, भंवर जितेंद्र समेत तमाम नेता मौजूद हैं.

सभा के दौरान सचिन पायलट ने कहा जब तक हमारी नई बिल्डिंग बनेगी तब तक हमारी सरकार राज्य और केंद्र में बन जाएगी. सभा में सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस का खुद का दफ्तर बन रहा यह गर्व की बात है. 

महिला आरक्षण अभी लागू हो: राहुल

सभा में राहुल गांधी ने कहा हम चाहते हैं महिला आरक्षण अभी से लागू हो. लेकिन सरकार चाहती है कि 10 साल बाद लागू हो. राहुल गांधी ने कहा सरकार को 90 सचिव चलाते हैं और इन 90 सचिवों में से केवल 3 लोग ओबीसी वर्ग के हैं और वो हिंदुस्तान के बजट में 5 प्रतिशत भाग लेते हैं, उनकी कोई नहीं सुनता. राहुल ने कहा अगर ओबीसी की भागीदारी करते हैं तो बिना कास्ट जनगणना के बैगर संभव नहीं है. पीएम मोदी जाति जनगणना से क्यों डरते हैं? राहुल ने कहा पीएम ओबीसी का अपमान मत कीजिए.सच्चाई है कि वह अदानी के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया जीत का हथियार

राहुल ने सीएम गहलोत की योजना की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने 21 लाख किसानों को 14 हजार करोड़ रुपए  दिया. 3600 इग्लिंश स्कूल राजस्थान सरकार ने खोले हैं. प्रदेश में 500 रुपए के सिलेंडर की बात कहते हुए राहुल ने कहा यह गहलोत जी या हमने नहीं किया बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिलवाया है. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि आप मैदान में जाइए, उनसे पूछिए जाति जनगणना क्यों नहीं कर रहे, अदाणी जी को कितना लाभ पहुंचाया. राहुल ने कहा आप नफरतों के बाजार में जाकर मोहब्बत की दुकान खोलिए.

ADVERTISEMENT

खड़गे बोले- आरक्षण बिल पास होगा तब मोदी नहीं रहेंगे

सभा में खड़गे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमारे आंख-कान और हमें मजबूत करने वाले हैं. इसलिए जरूरी है कार्यकर्ताओं को मजबूत करना. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि आपका काम है, वोटर लिस्ट की जांच करना, कोई साथी नाराज है उसे राजी करना. सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे कर उससे एक कदम आगे बढ़कर दिया. खड़गे ने कहा कांग्रेस जो वादा करती है वह करके दिखाती है. खड़गे ने लोकतंत्र को बचाने का वक्त है.यह लड़ाई हम बीजेपी के खिलाफ 140 करोड़ लोगों के लिए लड़ रहे हैं. खड़गे ने कहा हमने महिला बिल पर सपोर्ट किया. लेकिन बीजेपी आरक्षण बिल को 2030 में लागू करेगी. जब 10 साल में ना मोदी रहेंगे ना पार्टी के लोग.

ADVERTISEMENT

सीएम बोले- सरकार रिपीट करेंगे

मंच पर सीएम गहलोत ने कहा पीएम प्रदेश के 6 दौरे कर चुके हैं, सीएम ने कार्यकर्ताओं ने कहा आज आप खड़गे जी और राहुल जी का संदेश लेकर जाएंगे. इसी के दम पर हम राजस्थान में सरकार रिपीट करेंगे. सीएम ने कहा हम जो कहते हैं वो करते हैं. सीएम ने कहा हमने पहली बार कांग्रेस के पूरे परिवार को बुलाया है. हमें इन फासिस्ट ताकतों से जीतना है. सीएम ने कहा हमारे इंडिया गठबंधन से पीएम मोदी घबरा गए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT