Dholpur: गिर्राज मलिंगा ने MLA रोहित बोहरा पर लगाए आरोप, बोले- इनको सिर्फ वाहवाही और श्रेय चाहिए

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Dholpur: गिर्राज मलिंगा ने MLA रोहित बोहरा पर लगाए आरोप, बोले- इनको सिर्फ वाहवाही और श्रेय चाहिए
Dholpur: गिर्राज मलिंगा ने MLA रोहित बोहरा पर लगाए आरोप, बोले- इनको सिर्फ वाहवाही और श्रेय चाहिए
social share
google news

Dholpur: धौलपुर जिले के लिए स्वीकृत की गई कालीतीर परियोजना पर अब सियासत देखने को मिल रही है. कालीतीर परियोजना को लेकर राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा स्वयं के प्रयासों से लाने की बात कह कर वाहवाही लूट रहे थे तो वहीं बीजेपी सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कालीतीर परियोजना का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे डाला है.

भाजपा और कांग्रेस नेताओ के बीच अब बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा के सांसद डॉ.मनोज राजोरिया और कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा को वाहवाही लूटने का नेता बताते हुए परियोजना का श्रेय स्वयं को देते हुए कहा कि साल 2011 में मेरे द्वारा कालीतीर परियोजना की मांग उठाई गई थी और उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं थे.

बीजेपी के नेताओं को शर्म आनी चाहिए: गिर्राज सिंह मलिंगा

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने प्रेस वार्ता में बीजेपी सांसद डॉ. मनोज राजोरिया पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सांसद राजोरिया सबसे पीछे रहते हैं और पीछे की रोटी उन्होंने खाई है. सांसद राजोरिया कोरोना महामारी खत्म होने के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे और चंबल नदी में बाढ़ आने के बाद जब उतार पर नदी होती है, तब बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंचते हैं, विधायक मलिंगा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को शर्म आनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कांग्रेसी विधायक पर भी बोला हमला

विधायक मलिंगा ने अपनी ही पार्टी के राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा का बिना नाम लिए उन पर भी हमला बोल दिया. विधायक मलिंगा ने कहा कि राजाखेड़ा विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं की है. उनके विधानसभा के लोगों को ही पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में विधायक बोहरा पानी का सपना किस लिए देख रहे है. पानी क्या राजाखेड़ा में हवाई जहाज या सीधी पानी की टोंटी से पहुंच जाएगा.

किसानों को किया जा रहा गुमराह 

विधायक मलिंगा ने कहा कि आंगई डैम से पानी सप्लाई किया जाएगा. जबकि उसकी भराव क्षमता बहुत कम है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के किसानों को पानी पहुंचाने में असमर्थ रहा हूं. उसके बावजूद धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह के क्षेत्र के गांव भी सिंचाई के लिए पानी से अछूते रह जाते हैं. चंबल लिफ्ट परियोजना का पानी बाड़ी, बसेड़ी और धौलपुर विधानसभा क्षेत्र को ही पूरा नहीं मिल सकता है. ऐसे में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी कभी नहीं पहुंच सकता है. विधायक रोहित बोहरा द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

राजाखेड़ा की जनता को सिर्फ गुमराह किया

विधायक मलिंगा ने विधायक रोहित बोहरा और उनके पिता राजस्थान वित्त आयोग के चेयरमैन प्रद्युम्न सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 60 साल तक राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को सिर्फ गुमराह किया है. विधायक रोहित बोहरा और उनके पिता को झूंठी वाहवाही लूटने की आदत है. रोहित बोहरा नए नेता बने हैं और लोगों को सपने दिखा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

15 जून को सीएम की सभा

विधायक मलिंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री 15 जून को बाड़ी आएंगे और 200 से 300 करोड़ के विकास कार्य से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ करेंगे. इस दौरान महंगाई राहत के लिए लगाए जा रहे शिविरों का भी अवलोकन करेंगे. साथ में एक विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे में उनके द्वारा बाड़ी रिंग, सैपऊ रिंग रोड़ का उद्घाटन किया जाएगा. साथ में बसई नवाब और बाड़ी में बनाए जा रहे कन्या कॉलेज का शिलान्यास होगा.

एक महीने पहले भी नहीं पहुंचे थे विधायक

बता दें कि एक महीने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजाखेड़ा के मरैना कस्बे में आमसभा में बाड़ी और बसेड़ी विधायक नहीं पहुंचे थे और मुख्यमंत्री ने मंच से दोनों विधायकों के नाराज होने का जिक्र भी किया था. अब मुख्यमंत्री का बाड़ी में दौरा हो रहा है. ऐसे में लगता है कि कांग्रेस के हाईकमान के निर्देशों की पालना में नाराज विधायकों को एकजुट करने के प्रयास शुरू हो गए हैं. जिसको लेकर ही मुख्यमंत्री का यह दौरा देखा जा रहा है.

गहलोते बोले- ‘मैंने जो कहा वो पत्थर की लकीर, हिम्मत है तो कोई मुझे चुनौती देकर दिखाए!’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT