जयपुर: बिजनेस के नाम पर भारत आए 2 विदेशी और बिछा दिया ड्रग्स का जाल, 60 लाख की कोकीन के साथ अरेस्ट

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में पुलिस ने दो विदेशी तस्करों (foreign smuggler) को गिरफ्तार किया है जो स्टूडेंट्स को ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे. दोनों बिजनेस वीजा पर भारत आए थे और फिर यहां कोकीन (cocaine) बेचने का जाल बिछा दिया. दोनों तस्करों में एक साउथ अफ्रीका का रहने वाला माइकल तो वहीं दूसरा नाइजीरिया का रहने वाला इमैनुअल है.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि होटल के अलावा ये तस्कर कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट्स को भी ड्रग सप्लाई करते थे. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद दोनों के पासपोर्ट और वीजा जांच के लिए सीज कर लिए गए. जब दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि माइकल का वीजा फरवरी माह में ही एक्सपायर हो चुका है और वह गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था.

 

 

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

जयपुर ईस्ट डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत DST ईस्ट और प्रताप नगर थाना पुलिस ने श्रीराम विहार स्थित अकीरा लाइब्रेरी के पास से ड्रग्स की डिलीवरी करने जा रहे दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को देख एक बार तो दोनों आरोपियों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेरकर उन्हें दबोच लिया. जब पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली तो दोनों के पास से 116 ग्राम कोकीन बरामद की गई.

8 महीने से कर रहे थे कोकीन की सप्लाई

तस्करों ने बताया कि वे पिछले 8 महीने से जयपुर में किराए से रहकर कोकीन की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने जो काकीन जब्त की है उसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है. पुलिस ने तस्करों के पास से कोकीन बेच कर अर्जित की गई 45 हजार रुपए की राशि, 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है. अब दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, विदेशियान अधिनियम 1946 और आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ड्रग्स की तस्करी के इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगाले में जुटी है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT