Jaipur Earthquake: तड़के-तड़के हिल गया जयपुर, 3 बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Jaipur Earthquake: तड़के-तड़के हिल गया जयपुर, 3 बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोगJaipur Earthquake: तड़के-तड़के हिल गया जयपुर, 3 बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
Jaipur Earthquake: तड़के-तड़के हिल गया जयपुर, 3 बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोगJaipur Earthquake: तड़के-तड़के हिल गया जयपुर, 3 बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
social share
google news

Earthquake in Jaipur: राजस्थान में अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. वो भी एक -दो नहीं बल्कि लगातार तीन बार भूकंप के झटके लगे. जयपुर में तड़के 4.09 बजे पर पहला झटका लगा, जिसके बाद घरों में सो रहे लोगों की एकदम नींद उड़ गई. शहर की कॉलोनियों की इमारतों में रहने वाले बाशिंदे भाग कर बाहर आ गए. हर कोई इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाता दिखा.

इसके बाद दूसरे भूकंप के झटके 4.22 बजे महसूस हुए. हालांकि तब तक लोग घरों से बाहर खुली जगह में आ चुके थे. वहीं तीसरा झटका भी 4.25 बजे महसूस हुआ तो लोग घबरा गए. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी जिससे लोग घबरा गए. भूकंप केंद्र बिंदु राजधानी जयपुर रहा. हालांकि भूकंप से किसी के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप का पहला झटका बहुत तेज था जिसके बाद हर कोई अपना घर छोड़ भागता दिखा. 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.4 रही. वहीं इसका एपीसेंटर जयपुर था, इसके बाद दूसरी बार 4 बजकर 22 मिनट आए भूकंप की तीव्रता 3.1 रही. तीसरी बार भूकंप की तीव्रता 3.4 रही, जो कि दूसरे भूकंप के केवल 3 मिनट बाद ही 4 बजकर 25 मिनट पर आया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भूकंप की जानकारी के होने के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर सभी लोगों के सेफ होने की उम्मीद जताई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT