सचिन पायलट के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे उनके दोस्त? सवाल पर नरेश मीणा ने दिया ये जवाब

राजस्थान तक

22 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 22 2024 5:44 PM)

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के दोस्त कहे जाने वाले नरेश मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद अब उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है.

follow google news

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के दोस्त कहे जाने वाले नरेश मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) की मौजूदगी में जयपुर (Jaipur) में कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद अब उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है. पिछले 6 साल से बर्खास्त चल रहे युवा नेता रमेश मीणा की वापसी के बाद अब निगाहें इस बात पर है कि वह दौसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे या नहीं? इसे लेकर राजस्थान तक से खास बातचीत में नरेश मीणा ने कहा कि में छात्र राजनीति से ही कांग्रेस परिवार से जुड़ा हुआ रहा हूं. पिछले विधानसभा चुनाव में छबड़ा से कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला नहीं तो निर्दलीय चुनाव लड़ा.

यह भी पढ़ें...

नरेश मीणा ने कहा कि उनकी 6 साल से निलंबित सदस्यता रद्द कर दी गई है. साथ ही चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि पिछली बार जो गलती थी उसको वापस नहीं दोहराऊंगा और पार्टी जो आदेश देंगे उसको निभाएंगे.

 

 

27 मार्च को नामांकन रैली का कर चुके थे ऐलान

हालांकि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बचपने में हुई गलतियों को सुधारने के लिए दौसा सीट से दावेदारी भी रखी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया था, लेकिन उनकी निष्ठा और विचारधारा कांग्रेस रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने नहीं जुड़ते तो 27 मार्च को निर्दलीय नामांकन भरते और दमदारी से चुनाव लड़ते लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ने सदस्य मान लिया है तो वही फैसला लेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp