बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास का बड़ा बयान, बोले- मुझे खरोंच भी आई तो सचिन पायलट जिम्मेदार होंगे

Rajasthan News: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) के बयान से राजस्थान की सियासत में बवाल मचा हुआ है.

follow google news

Rajasthan News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) के बयान से राजस्थान में सियासत गरमा गई है. यूथ कांग्रेस समेत तमाम कार्यकर्ता प्रदेशभर में उनके बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को उदयपुर (Udaipur) दौरे के दौरान अग्रवाल ने एक बार फिर से सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर निशाना साधा है.

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, "राजस्थान में रहते हुए आज के बाद मेरे जीवन पर अगर किंचित मात्र भी खतरा आता है, तो मैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा."

 

 

अग्रवाल बोले- नाराज होने की जरूरत क्या है?

राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए बताया, "सचिन पायलट का कोई समय होता था लेकिन अब वो समाप्त हो गया है. अब राजस्थान में बीजेपी का समय है. सचिन पायलट एक स्पेंट फोर्स हैं. राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या दारा पहलवान बताएंगे?"

बीजेपी प्रभारी ने कहा कि "क्या मेरे बयान में कोई अभद्र भाषा थी या क्या कोई अपमानजनक टिप्पणी थी? या फिर असांस्कृतिक शब्दों का प्रयोग हुआ? नहीं, ऐसा कुछ नहीं था. मैंने जो कहा, वो सच्चाई है. अगर आपको राजनैतिक सच्चाई दिखाई जा रही है तो इसमें नाराज होने की जरूरत क्या है?"
 

    follow google newsfollow whatsapp