Rajasthan Ministers in Modi Cabinet: भूपेंद्र यादव पर पीएम मोदी का भरोसा कायम! शेखावत का मंत्रालय बदला, जानें चारों मंत्रियों का Portfolio

राजस्थान तक

11 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 11 2024 12:30 PM)

Rajasthan Ministers in Modi Cabinet: एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों में सोमवार को विभागों का बंटवारा (Portfolio Allocation in Modi Cabinet) हो गया. कैबिनेट में शामिल राजस्थान के 4 मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल और भागीरथ चौधरी को भी मंत्रालय आवंटन हो चुका है.

follow google news

Rajasthan Ministers in Modi Cabinet: एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों में सोमवार को विभागों का बंटवारा (Portfolio Allocation in Modi Cabinet) हो गया. इसमें राजनाथ सिंह को रक्षा, अमित शाह को गृह और नीतिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया. कैबिनेट में शामिल राजस्थान के 4 मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल और भागीरथ चौधरी को भी मंत्रालय आवंटन हो चुका है.

यह भी पढ़ें...

जोधपुर से सांसद और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) का मंत्रालय बदला गया है. पिछली सरकार में जलशक्ति मंत्री का जिम्मा संभालने वाले शेखावत को इस बार पर्यटन और कला संस्कृति मंत्री बनाया गया है.

 

 

अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव को वन और पर्यावरण, जबकि अर्जुनराम मेघवाल को कानून एवं न्याय मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) के साथ संसदीय कार्य मंत्रालय और भूपेंद्र यादव के पास पिछली सरकार की तरह इस बार भी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, पहली बार मंत्री बने भागीरथ चौधरी को कृषि राज्य मंत्री बनाया गया है. 

    follow google newsfollow whatsapp