Video: मौजूदा सांसद का पत्ता कटा, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए इस 12वीं पास नेता पर खेला बड़ा दांव

राजस्थान तक

04 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 4 2024 3:06 PM)

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटने के साथ ही कांग्रेस के पूर्व नेताओं को भी टिकट दिया गया है.

follow google news

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटने के साथ ही कांग्रेस के पूर्व नेताओं को भी टिकट दिया गया है. ऐसे ही राजस्थान की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट में भरतपुर लोकसभा से सांसद रंजीता कोली का टिकट काट दिया गया है. इस सीट से रामस्वरूप कोली को मौका दिया गया है. 59 वर्षीय रामस्वरूप कोली वर्ष 2004 से 2009 तक बयाना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रह चुके हैं . इसके अलावा वह 2018 में भाजपा के टिकट पर वैर विधानसभा से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब उनके नाम के ऐलान ने कई लोगों को चौंका दिया है. 

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp