पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले रंगीला- "राजनीति में कॉमेडी हो रही है तो सोचा कॉमेडी में राजनीति हो जाए"

राजस्थान तक

02 May 2024 (अपडेटेड: May 2 2024 11:14 AM)

मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई है.

follow google news

मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई है. राजस्थान (Rajasthan News) के रहने वाले श्याम रंगीला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी (Varanasi) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की "हर किसी को अपनी भाषा में जवाब मिलना चाहिए" वाली टिप्पणी की नकल की. उन्होंने कहा कि वह पीएम को "उनकी ही भाषा में जवाब" देने के लिए वाराणसी आ रहे हैं. 

 

चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजस्थान तक से उन्होंने खास बातचीत भी की. चुनाव लड़ने की वजह के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में कॉमेडी हो रही है तो सोचा कॉमेडी में राजनीति हो जाए.

 

    follow google newsfollow whatsapp