Jaipur: फटे कपड़ों में बदमाशों को देख लोग बजाने लगे तालियां, इंस्टा पर महिला को कर रहे थे ब्लैकमेल

राजस्थान तक

24 May 2024 (अपडेटेड: May 24 2024 5:41 PM)

Jaipur News: पुलिस चारों बदमाशो को फटे कपड़ो में लड़खड़ाते हुए नंगे पांव थाने ले गई, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

follow google news

राजस्थान के जयपुर (jaipur news) में सोशल मीडिया पर महिला को ब्लैकमेल करने वालों का पुलिस ने जो हाल किया वो देखकर हर कोई हैरान रह गया. अपहरण (threat for kidnapping) करने की धमकी देने वाले बदमाशों की पुलिस ने भरे बाजार में पैदल बारात निकाली. पुलिस चारों बदमाशों को फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए नंगे पांव थाने ले गई, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. यही नहीं, पुलिस मौका नक्शा बनाने के लिए बदमाशों को गाड़ी के बजाय पैदल ही एक किलोमीटर तक घटनास्थल पर लेकर गई, जिससे बदमाश पानी-पानी हो गए. 

यह भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार, बीते 22 मई को बिंदायका इलाके में एक महिला को उसके घर पर किडनैप करने के लिए चार बदमाश पहुंचे. लेकिन पीड़िता के परिजनों के शोर मचाने के बाद बदमाश भाग छूटे. इसके बाद पीड़िता ने बिंदायका थाने में रिपोर्ट दी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और धड़पकड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

 

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी

बिंदायका थाना अधिकारी भजनलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम बलाई, विजय गोठनीवाल, संजय उर्फ संजू और लक्ष्मण उर्फ लक्की राजपूत को गिरफ्तार किया है. आरोपी विक्रम बलाई पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था और रुपयों की डिमांड पूरी नहीं करने पर किडनैप करने की धमकी देने अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा. जिसके बाद महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. 

इंस्टाग्राम पर हुई थी बदमाश विक्रम से दोस्ती

पुलिस रिपोर्ट में महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर विक्रम बलाई से हुई थी. इसके बाद इंस्टा पर रोजाना उससे बातचीत होती रही लेकिन एक दिन उसने वीडियो कॉल पर बातचीत करके वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसी वीडियो के जरिए विक्रम उसे ब्लैकमेल करने लगा और उससे ज्वेलरी ऐंठ ली. यही नहीं, इसके बाद आरोपी विक्रम रुपयों की डिमांड करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर अपने पति को पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद आरोपी विक्रम अपने साथियों को लेकर महिला के घर पहुंच गए और उसके अपहरण का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. अब पुलिस ने उन्हें दबोचकर भरे बाजार में उनकी हैकड़ी निकाल दी.

    follow google newsfollow whatsapp