बाड़मेर: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को किया किडनैप, फिर मारपीट करने के बाद उसी जगह फेंककर हो गए फरार

Dinesh Bohra

27 May 2024 (अपडेटेड: May 27 2024 9:50 PM)

Barmer News: कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया और मारपीट कर उसी जगह फेंककर फरार हो गए.

barmer news

barmer news

follow google news

राजस्थान (Rajasthan News) में बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. इससे आमजन में भय का वातावरण पैदा होता नजर आ रहा है. ताजा मामला राजस्थान के बाड़मेर (Barmer Crime News) जिले से सामने आया है. जहां कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण (Kidnapping in Barmer) कर लिया और मारपीट कर उसी जगह फेंककर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू की. इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को डिटेन किया है. फिलहाल, पुलिस तीनों से पूछताछ करने में जुटी है.

कार में सवार होकर आए थे 2-3 बदमाश

जानकारी के मुताबिक, शिवकर गांव निवासी 24 वर्षीय मोती पुत्र मदनलाल सोमवार को कुछ काम के लिए गांव से बाड़मेर आया था. बाड़मेर शहर के चामुंडा चौराहे के पास इयोन कार में सवार होकर आए 2-3 बदमाश कार में डालकर उसका अपहरण कर ले गए. आसपास के लोगों ने जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस भी हरकत में आई. एएसपी जस्साराम बोस, शहर कोतवाल समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शहर से बाहर जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने 3 युवकों को किया डिटेन

घटना के करीब आधे घण्टे बाद अपहरणकर्ता अपहृत युवक को मारपीट कर उसी जगह पर फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी सहायता लेकर तीनों आरोपियों सुरेश, जितेंद्र, और स्वरूप को उत्तरलाई से डिटेन कर लिया है. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इयोन कार को भी जब्त कर लिया है. 

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

पूरे घटनाक्रम को लेकर एएसपी जस्साराम बोस का कहना है कि अपहरण की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस ने गाड़ी के हुलिए के आधार पर इयोन गाड़ी को जब्त कर उसमें सवार तीनों अपहरणकर्ताओं को दस्तयाब कर लिया है. तीनों ने युवक का अपहरण क्यों किया, इसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

    follow google newsfollow whatsapp