‘पर्ची सरकार को मैं क्या घेरूंगा, वो तो पहले से घिरी है’, नेता प्रतिपक्ष बनते ही टीकाराम जूली ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

राजस्थान तक

17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 16 2024 11:29 PM)

Leader of Opposition: गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे टीकाराम जूली (Tikaram Jully) को नेता प्रतिपक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जूली ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

follow google news

यह भी पढ़ें...

Leader of Opposition: गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जूली ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने भजनलाल सरकार को पर्ची की सरकार बता दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सरकार तो पहले ही घिरी पड़ी है, यह तो पर्ची की सरकार है.

सरकार को घेरने के मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बताया, “पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं के नाम बदलने की बात हो या फिर योजनाएं बंद करने की बात हो, ये सब मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे. इसके साथ ही महिला, युवा और वंचित वर्ग के मुद्दे भी सदन में उठाएंगे.” उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार पर्ची की सरकार है और घिरी पड़ी है. ईडी को हथियार बनाकर कांग्रेस नेताओं को डराने का काम किया जा रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp