पोल खोला, तो बाबा को गिरफ्तार कराने गहलोत के पास पहुंचे Ramesh Meena!

राजस्थान तक

07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:28 AM)

When the pole opened, Ramesh Meena reached Gehlot to arrest Baba!

follow google news

यह भी पढ़ें...

जैसा कि हमने आपको बताया था राजस्थान में ईडी की एन्ट्री से बड़ा बवाल मचना तय है। और बवाल मच भी चुका है.. जी हां.. चुनाव में 6 महीने बचे हैं, एकाएक ईडी राजस्थान पहुंच जाती है.. पेपर लीक की जांच के नाम पर ताबड़तोड़ छापेमारी करती है और आपको बता दें कि पिछले 48 घंटे से ईडी की ये छापेमारी लगातार जारी है। अब मोदी सरकार की इस बड़ी कार्रवाई से गहलोत सरकार में भयंकर आग लग चुकि है। कल बाबा ने नाम लेकर पेपर लीक वालों की पोल खोली तो जाहिर है कुछ लोगों को मिर्ची तो लगनी ही थी। अब गहलोत के तीन खासमखास उनके बचाव में उतरे हैं। आपको बताएं कि बीजेपी सासंद किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक में गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया। डोटासरा और सुभाष गर्ग पर तो सीधे-सीधे नाम लेकर हमला बोला। कहा अभी तो ईडी आई है, अगर सीबीआई भी आ गई तो तो पेपर लीक की जांच गहलोत के गले तक भी पहुंच सकती है। बाबा ने भी इस बार गहलोत का नाम लेकर बड़ी बात कह दी। कह दिया कि पेपर लीक के सरगनाओं को गहलोत का संरक्षण था। जाहिर है ऐसे में रमेश मीणा कैसे चुप रहते। वो तो बाबा को गिरफ्तार कराने सीधा गहलोत के पास पहुंच गए।

लेकिन गहलोत भी क्या करें, वो खुद चौतरफा घिरे हैं। बाबा के साथ राठौड़ और जोशी ने भी गहलोत पर बड़ा हमला बोला है। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत के गैस योजना की हवा निकालने की कोशिश की है। जोशी ने कहा कि, अब आरोपों और हमलों की इस जंग में बड़ा सवाल यही है कि पेपर लीक की जांच के नाम पर ये कौन सा खेल चल रहा है। जिसका खत्म होने का नाम ही नहीं, पेपर लीक की जांच ना हुई बीर्बल की खिचड़ी हो गई कि बनाए नहीं बन रही। और इस पूरे खेल में पिस रहा है पेपर देने वाला राजस्थान का युवा।

When the pole opened, Ramesh Meena reached Gehlot to arrest Baba!

    follow google newsfollow whatsapp