एक्सप्रेस वे पर 160 किमी की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, अचानक हो गई ये चूक और हो गया हादसा!

राजस्थान तक

31 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 31 2024 10:31 AM)

The place where Manvendra Singh’s car accident happened on Delhi-Mumbai Express way, Rajasthan Tak

follow google news

यह भी पढ़ें...

Manvendra singh: अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. जबकि मानवेंद्र सिंह, उनके बेटे हमीर सिंह बेटे और ड्राइवर दिनेश रावत घायल हो गए. अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के ड्राइवर दिनेश रावत गाड़ी चला रहे थे. जबकि बेटे हमीर सिंह आगे बैठे हुए थे. वहीं मानवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी पीछे बैठी हुई थी. पीछे की सीट पर उनके खून के निशान मिले हैं. हादसे के दौरान गाड़ी के आगे के दो एयरबैग खुल गए. जबकि अन्य एयरबैग नहीं खुले.

जिसके चलते ड्राइवर और पूर्व सांसद के बेटे तो सुरक्षित बच गए. लेकिन पीछे बैठे मानवेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. पेट्रोलिंग टीम के ऑफिसर संतराम गुर्जर के मुताबिक हादसे के दौरान गाड़ी की स्पीड 160 किलोमीटर या उससे ज्यादा थी. नींद की झपकी आने से अचानक गाड़ी एक्सप्रेसवे से नीचे कच्चे में उतर गई और करीब 120 मीटर दूर दीवार से जाकर टकरा गई.

The place where Manvendra Singh’s car accident happened on Delhi-Mumbai Express way, Rajasthan Tak

    follow google newsfollow whatsapp