Jaipur की जनता बोली- ‘गहलोत-पायलट दोनों की बुद्धि ख़राब हो चुकी है’!

राजस्थान तक

10 Apr 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 6:53 AM)

The people of Jaipur said- ‘Gehlot-Pilot both have lost their intellect’!

follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव हैं लेकिन उससे पहले कांग्रेस पूरी तरह बिखरी हुई नजर आ रही है, जिस वक़्त कांग्रेस नेताओं को जनता के बीच में जाकर सरकार की योजनाओं का बखान करना चाहिए उस वक़्त वो अपनी ही सरकार के नेताओं से दो-दो हाथ कर रही है, ऐसे में सचिन पायलट के अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखे तेवर के बाद कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव में इसका कितना नुकसान होगा इसको लेकर राजस्थान तक ने चुनावी चौपाल में जनता की राय जानी। जिसमें युवाओं ने बताया कि इन नेताओं की बुद्धी खराब हो चुकी है, ये जनता को बेवकूफ समझ रहे हैं, ये सोच रहे हैं की जनता वापस से कांग्रेस की सरकार बना देगी, जबकि इस समय इन नेताओं को मजबूती के साथ काम करके कांग्रेस सरकार को वापस रिपीट करने के बारे में सोचना चाहिए। जयपुर की जनता कह रही है कि ये आपस में ही लड़ते रहेंगे और जब सरकार ही दूसरी पार्टी की आ जाएगी तो कौन पायलट, कौन गहलोत और कौन अन्य कोई नहीं पूछेगा। वहीं एक अन्य युवा का कहना था कि बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस सरकार ने भी राजस्थान में कई घोटाले किए हैं, सचिन पायलट ने अब ये आवाज उठाई है इन्हें पहले ही मुंह खोलना चाहिए था, लेकिन देर से ही सही कदम सही है। कुछ लोगों का ये भी कहा था कि गहलोत और पायलट के झगड़े से बीजेपी और आरएलपी दोनों को फायदा पहुंचेगा। कुछ लोगों का कहना था कि सचिन पायलट को इस तरह से अनशन कर अपनी ही सरकार की फज़ीहत नहीं करवानी चाहिए। चुनावी साल है, लिहाजा सबको मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।

The people of Jaipur said- ‘Gehlot-Pilot both have lost their intellect’!

    follow google newsfollow whatsapp