जो गहलोत की योजनाओं का प्रचार करेगा, वो होगा मालामाल, जन सम्मान कॉन्टेस्ट शुरू!

राजस्थान तक

• 10:50 AM • 07 Jul 2023

The one who will promote Gehlot’s schemes will be rich, Jan Samman contest started!

follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव हैं और उससे पहले वर्तमान गहलोत सरकार जनता को रिझाने की हर वो कोशिश कर रही है जिससे जनता का वोट मिल सके। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों जादूगरी पर जादूगरी दिखाने में लगे हैं और अपने पिटारे से रोज कुछ ना कुछ जनता को दे रहे हैं, यही नहीं खुद सोशल मीडिया पर इसका जमकर प्रचार प्रसार भी कर रहेहैं। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान जन सम्मान कॉन्टेस्ट की शुरुआत कर दी है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर पूरे प्रदेश की सड़कों पर बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए थे, लोग इसमें हिस्सा लेने का लिए सरकार की दस योजनाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। जन सम्मान वीडियो कोंटेस्ट की वेबसाइड पर इस वीडियो को अपलोड करके चयनित लाभार्थी 25 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में प्रतिदिन तीन पुरस्कार दिए जाएंगे, पहला पुरस्कार एक लाख रुपये का होगा, दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपये को होगा। इन तीनों पुरस्कारों के अलावा हर दिन एक हजार रुपये के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

The one who will promote Gehlot’s schemes will be rich, Jan Samman contest started!

    follow google newsfollow whatsapp