सुधांशु त्रिवेदी बोले- ये पहला राज्य जहां CM, प्रदेशाध्यक्ष और स्पीकर बागी हो गए, जानें मामला

राजस्थान तक

25 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 25 2023 5:40 PM)

Sudhanshu Trivedi asked the CM, why did Maharana Pratap’s ‘head separate from body’ appear in Rajasthan?

follow google news

यह भी पढ़ें...

BJP Leader Sudhanshu Trivedi On Congress: राज्यसभा के सांसद और भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जोधपुर के सर्किट हाउस में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने की डील कर रहे हैं तो वहीं भारत में विपक्षी दल भी पटना में बैठकर डिफेंस डील कर रहे हैं. अब इन लोगों के आपसी संबंध उतने ही मजबूत हैं जितना बिहार का वह पुल जो दो बार ढह गया.

 सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह वह सरकार है जिसमें पीएफआई को जुलूस निकालने की परमिशन दी थी. यह वह सरकार है जहां नारा सर तन से जुदा दिया नहीं गया कर भी दिया गया और इसी कांग्रेस सरकार की वजह से राजस्थान में तुष्टीकरण की नीतियों के चलते सांप्रदायिक तनाव हुए हैं.

बीजेपी नेता ने बताया- भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी जिसको अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने जा रही थी उनकी नजर में वह बागी हो गया. वह है अशोक गहलोत जी. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और स्पीकर सीपी जोशी भी बागी खेमे में शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. 2019 के बाद गहलोत सरकार पहली सरकार है जिसने राष्ट्रदोह के कानून का उपयोग किया है. यह कानून अपनी ही पार्टी के विधायकों व मंत्रियों के खिलाफ उपयोग किया गया है और उन विधायकों व मंत्रियों के खिलाफ गया जो सचिन पायलट के खेमे के हैं.

Sudhanshu Trivedi asked the CM, why did Maharana Pratap’s ‘head separate from body’ appear in Rajasthan?

    follow google newsfollow whatsapp