‘Rajasthan के बेरोज़गारों से नाइंसाफ़ी नहीं होगी’- Ashok Gehlot

राजस्थान तक

• 10:37 AM • 05 Jul 2023

Pratap Singh Khachariyawas :There will be no injustice to the unemployed.

follow google news

यह भी पढ़ें...

CM Ashok Gehlot ने पेपर लीक पर कार्रवाई की बात क्या कही, राजस्थान के मंत्री और नेता सब सीएम के सुर में सुर मिलाने लगे। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अब तो मीडिया के सामने खुलकर कह दिया है कि पेपर लीक को लेकर राजस्थान की सरकार जितनी सख्त है, उतनी सख्ती और कोई नहीं कर सकता है। कल सीएम गहलोत ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि जल्द ही पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून को और सख्त बनाया जाएगा, और पेपर लीक करने वालों की सज़ा को उम्र कैद में तब्दील किया जाएगा। सीएम ने ये भी कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं करवाने के लिए एक प्रकिया अपनाई जाएगी, नई संस्थाओं का गठन होगा, जिससे परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से करवाई जा सकेंगी। सीएम के इस बयान के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी उस पर अपनी मुहर लगा दी है।

Pratap Singh Khachariyawas :There will be no injustice to the unemployed.

    follow google newsfollow whatsapp