दौसा में परसादी, बीजेपी पर कसा तंज, गहलोत के महंगाई राहत कैंप की तारीफ की।

राजस्थान तक

• 01:00 PM • 25 Jun 2023

Parsadi in Dausa, taunted BJP, praised Gehlot’s inflation relief camp.

follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच स्वास्थ्य मंत्री प्रसाद लाल मीणा आज दौसा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला परसादी लाल मीणा ने कहा कांग्रेस बीजेपी की बात होती रहेगी जनता को गहलोत सरकार ने ढाई साल का तोहफा दिया है मंत्री ने कहा महंगाई राहत कैंप से लोगों को महंगाई से राहत मिल रही है लोगों ने एक्सेप्ट किया है लोगों के घर बैठे गंगा आई है इसमें स्नान कर लेना चाहिए बीजेपी ने 5 साल में कुछ नहीं किया केंद्र सरकार को भी जनता को राहत देना चाहिए मोदी को भी गहलोत सरकार की तरह महंगाई से राहत देनी चाहिए और गारंटी कार्ड जनता को देना चाहिए राजस्थान में कर्नाटक से भी बीजेपी का बुरा हाल होगा गजेंद्र सिंह शेखावत के बजरंगबली को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री मीणा ने कहा बजरंगबली सबके हैं बजरंगबली के नाम पर चुनाव लड़ेंगे तो जनता का भला कैसे करेंगे बजरंगबली तो वैसे भी भला करते हैं मंत्री ने कहा कि बीजेपी यह तो बताया कि क्या कमी है हम उसमें संशोधन करेंगे लेकिन बताएं तो सही राइट टू हेल्प मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा कारण है हेल्थ तो हमारा सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र है जो पूरे देश में चलेगा राजस्थान में नेतृत्व के सवाल पर मंत्री ने कहा कि राजस्थान का नेतृत्व अशोक गहलोत कर रहे हैं और आगे भी वही करेंगे मणिपुर हिंसा पर मंत्री प्रसाद लाल मीणा ने कहा मणिपुर हिंसा पर हो रही है तो देश का गृहमंत्री मीटिंग कर रहा है और उन्होंने यह तक कह दिया कि मणिपुर में जो हिंसा फैली है यह भी बीजेपी वालों की आग लगाई हुई है मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

Parsadi in Dausa, taunted BJP, praised Gehlot’s inflation relief camp.

    follow google newsfollow whatsapp