‘कांग्रेस के 70 साल पर भारी मोदी के 9 साल’? भड़के Meghwal, गहलोत पर बड़ा आरोप!

राजस्थान तक

12 Jun 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:32 AM)

‘Nine years of Modi over 70 years of Congress’? Meghwal got angry, made a big allegation on Gehlot!

follow google news

यह भी पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को भारत के लिए सांस्कृतिक पुनरुत्थान का कालखंड बताते हुए कहा कि इन 9 सालों के दौरान मोदी सरकार ने आजादी के कई ऐसे गुमनाम नायकों को वो मान-सम्मान देने का काम किया,जिसके वो हकदार थे लेकिन आजादी के बाद बनने वाली सरकारों ने उन्हें वो मान-सम्मान नहीं दिया था।मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद बनने वाली सरकारें आजादी के कई नायकों को पसंद नहीं करती थी इसलिए उन्होंने उन नायकों को वह महत्व नहीं दिया जो उन्हें मिलना चाहिए था। मेघवाल ने खासतौर पर वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और दुर्गा भाभी का नाम लेते हुए कहा कि आजादी के बाद की सरकारों को ये नाम ठीक नहीं लगे इसलिए जिस महत्व के वो हकदार थे उनको वो नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने कई गुमनाम नायकों की पहचान कर उन्हें वह मान-सम्मान दिया, जिसके वो हकदार थे। उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, पंचतीर्थ और मानगढ़ धाम के विकास का जिक्र करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार ने आजादी के इन गुमनाम नायकों को मान सम्मान दिया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री न बनते तो हमारी ये पीढ़ी क्रांतिकारियों की मददगार रही दुर्गा भाभी के बारे में जान ही ना पाती।

‘Nine years of Modi over 70 years of Congress’? Meghwal got angry, made a big allegation on Gehlot!

    follow google newsfollow whatsapp