मणिपुर Vs राजस्थान वाली जंग, अपराध पर भी ज़ोरदार सियासत!

राजस्थान तक

• 03:00 PM • 20 Jul 2023

Manipur Vs Rajasthan war, strong politics even on crime!

follow google news

यह भी पढ़ें...

मणिपुर में महिलाओं पर जुल्म का मामला हो या फिर राजस्थान में बेटियों पर दरिंदगी… प्रधानमंत्री ने खुलकर कह दिया देश के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, साथ ही मोदी ने राज्यों को भी नसीहत दे दी, कि उन्हें भी सख्त कदम उठाने की जरुरत है। सवाल ये नहीं कि घटना कहां हुई क्यों हुई, सवाल तो ये है कि आखिर ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं, और अगर होती हैं तो ऐसे मामलों में कितनी त्वरित कार्रवाई की जाती है। मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इस घटना को लेकर जब देश के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जो कि बीकानेर जिले से बीजेपी के सांसद भी हैं, मीडिया से सवालपूछा तो चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं, सवाल का सीधा जवाब ना देकर विपक्ष पर राजनीति करने का ठीकरा फोड़ चलते बने। मणिपुर की घटना से देश शर्मासार हुआ है, तो राजस्थान में भी बेटियों और महिलाओं के साथ दरिंदगी की खबरों से अखबार पटे पड़े हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस मामले में सियासत से बाज नहीं आ रहे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है..कि लानत है ! मणिपुर की घटना ने पूरे देश का सिर शर्म से नीचा कर दिया। मणिपुर जल रहा है, बेटियों से दरिंदगी हो रही है और प्रधानमंत्री पर्यटक बनकर घूम रहे हैं। हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। जोधपुर में भयानक गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों को महज दो घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं भाजपा को मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में 77 दिन लग गए। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ट्वीट कर लिखते हैं कि अपराध पर सबसे पहले कार्रवाई राजस्थान में ही होती है। चाहे कन्हैयालाल का केस हो या फिर जोधपुर का मामला, राजस्थान की पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ने में देर नहीं लगाती। गहलोत लिखते हैं कि हमारे लिए महिलाओं के सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं। अपराध पर जवाब देने का समय कांग्रेस का दो घंटा और बीजेपी का 77 दिन। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मणिपुर वाले सवाल पर सुई राजस्थान की ओर मोड़ते दिखे, कहने लगे सबसे ज्यादा अपराध तो राजस्थान में ही है, फिर कांग्रेस वाले बीजेपी को किस मुंह से कोसते हैं। आपराधिक घटनाओं को लेकर देश के पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी एक पीसी कर डाली, लेकिन उसमें भी सियासत साफ झलक रही थी। अपराध चाहे देश के किसी भी हिस्से में हो, महिलाओं से रेप चाहे देश के किसी भी राज्य के किसी भी कोने में हो, ऐसी घटनाओं पर सबको मिलचकर सोचना होगा कि आखिर इंसान इतना आपराधिक प्रवृत्ति का क्यों बनता जा रहा है। नियम और कानून और सख्त करने की बात होनी चाहिए, लेकिन यहां तो चुनाव के चक्कर में नेता तराजू लेकर बैठ गए हैं और तोल रहे हैं कि किसके राज्य में हुआ अपराध भारी है और किसके अपराध में कम वजन है।

Manipur Vs Rajasthan war, strong politics even on crime!

    follow google newsfollow whatsapp