अंजू की तरह पाकिस्तान जाने के लिए निकली, लेकिन फंस गई…

राजस्थान तक

• 04:00 PM • 30 Jul 2023

Like Anju, she set out to go to Pakistan, but got stuck…

follow google news

यह भी पढ़ें...

जब से अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर सामने आई है तब से यही मुद्दा चर्चा में छाया हुआ है। इसके बाद जयपुर में एक नाबालिक लड़की के पाकिस्तान जाने की बात भी सामने आई थी। वह पाकिस्तान जाने के लिए टिकट खरीद रही थी. जब उससे पूछताछ की गई तो वह एक के बाद एक झूठ बोलती गई. पहले उसने बताया कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है और वापस अपने घर जा रही थी. बाद में कहा कि वह अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही थी. लेकिन अंत में जो लड़की ने बताया उससे पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. जयपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान जाने के लिए शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की पहुंची. उसने टिकट काउंटर पर कहा कि उसे पाकिस्तान जाना है. यह सुनते ही एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने सीआरपीएफ पुलिस को सूचना दी. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है और वापस अपने देश जाना चाहती है छानबीन की गई तो मसला कुछ और ही निकला. अब पुलिस इस मामले को झूठी कहानी बता रही थी. लड़की ने कहा था कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है और तीन साल पहले उसकी बुआ उसे अपने साथ माधोपुर ले आई थी. लेकिन बुआ से उसकी लड़ाई हुई तो वह वापस पाकिस्तान जाना चाहती है. पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने उससे दोबारा पूछताछ की. तब लड़की ने बताया कि पाकिस्तान में उसका बॉयफ्रेंड रहता है. वह उसी से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी. उसी लड़के ने उसे बताया था कि टिकट कैसे लेनी है और एयरपोर्ट काउंटर पर क्या बात करनी है. लेकिन पुलिस को उसकी इन बातों पर भी शक हुआ तो उन्होंने लड़की के परिजनों का पता लगाना शुरू किया. जांच में पता चला कि लड़की सीकर जिले के रतनपुरा गांव की रहने वाली है. तुरंत उसके परिजनों को थाने बुलाया गया. तब लड़की ने जो बताया उससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए. उसने बताया कि वह सीमा और अंजू केस से काफी प्रभावित हुई है. जब उसने देखा कि सीमा और अंजू के बारे में पूरे देश को पता है. पूरा देश उन्हें जानता है. इसलिए उसने भी फेक पॉपुलैरिटी पाने के लिए यह सब नाटक किया. ताकि वह भी फेमस हो जाए. फिलहाल, पुलिस नाबालिग लड़की से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है. कि वह सच बोल रही है या इस बार भी झूठ बोल रही है।

Like Anju, she set out to go to Pakistan, but got stuck…

    follow google newsfollow whatsapp