Jhalawar: उपर से इशारा मिलते ही भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचीं वसुंधरा!

राजस्थान तक

• 03:22 PM • 04 Jul 2023

Jhalawar: Vasundhara reached to seek God’s blessings as soon as she got a signal from above!

follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान बीजेपी में ये खबर वसुंधरा के बढ़ते हुए कद से जोड़कर देखी जा रही है। आलाकमान से इशारा मिलते ही महारानी देव दर्शन के लिए झालावाड़ पहुंच गईं। पीपा जी और राडी के बालाजी मंदिर में महारानी ने संत पीपानंद का आशीर्वाद लिया, और राडी की बालाजी मंदिर में महाआरती में भी हिस्सा लिया। वसुंधरा राजे के साथ उनके पुत्र दुष्यंत सिंह भी साथ रहे। मंदिर पहुंचीं वसुंधरा राजे का बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत भी किया। वसुंधरा राजे झालावाड़ में देव दर्शन कर रही थीं, संतो और गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचीं थी, लेकिन राजे के चेहरे की चमक बता रही थी कि बीजेपी में उनके लिए अब ऊपर से ही शुभ संकेत आने की शुरुआत हो चुकी है। क्यों कि पिछले दिनों उदयपुर में अमित शाह के मंच पर वसुंधरा राजे को खास तवज्जो दी गई, इसके बाद से ही बीजेपी में हचलल है, ऐसी चर्चाएं भी हो रही हैं कि कहीं इस बार भी महारानी ही तो मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनने वालीं। शाह से पहले जब भरतपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए थे, तब भी वसुंधरा राजे के चेहरे पर खुशी थी, राजे खुद नड्डा को रिवील करने पहुंचीं थीं। जेपी नड्डा की अगुवाई भी महारानी ने ही की थी। वसुंधरा राजे के इस तरह से एक्टिव होने से राजे के समर्थक भी जोश में हैं। दो हजार तेइस के विधानसभा चुनाव में विरोधियों से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। वसुंधरा भले ही पिछले कुछ साल से शांत रही हों, लेकिन अब वो पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी हैं। 8 जुलाई को बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी दौरा प्रस्तावित है, जिसे लेकर पार्टी के तमाम नेता तैयारियों में जुटे हैं। वसुंधरा राजे को भी मोदी का इंतजार है, अब बीकानेर में मोदी आएंगे तो नड्डा और शाह की तरह क्या उनकी भी महारानी पर नजरे इनायत होगी, बस इसी पर राजे के समर्थकों की निगाहें टिकी हैं, क्यों कि अगर बीकानेर वाली रैली में मोदी ने राजे को तरज़ीह दे दी, तो फिर तो समझने वालों के लिए इशारा ही काफी है।

Jhalawar: Vasundhara reached to seek God’s blessings as soon as she got a signal from above!

    follow google newsfollow whatsapp