Jaipur: संविदाकर्मियों की चेतावनी, ‘अबकी बार कांग्रेस ने किया झूठा वादा तो चुनाव में देख लेंगे!

राजस्थान तक

• 08:01 AM • 09 Sep 2023

Jaipur: Contract workers warn, ‘This time Congress has made a false promise, we will see it in the elections!

follow google news

यह भी पढ़ें...

2018 के विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों को परमानेंट करने का वादा करनी वाली कांग्रेस सरकार आने के बाद संविदाकर्मियों को अनदेखा कर दिया. ऐसे में चुनावी साल में अब राजस्थान पंचायत शिक्षक संविदाकर्मियों ने कांग्रेस पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. जयपुर के शहीद स्मारक पर अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शनकरियों ने मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया. संघ के नेता संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और संयोजक रामजीत पटेल ने कहा कि स्थायीकरण तक हमारी जंग जारी रहेगी, नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट की चोट से हर एक संविदाकर्मी जवाब देगा और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगा.

Jaipur: Contract workers warn, ‘This time Congress has made a false promise, we will see it in the elections!

    follow google newsfollow whatsapp