Udaipur में मंत्री उदयलाल आंजना के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप!

राजस्थान तक

• 06:36 AM • 29 Oct 2023

Income tax raid at two locations of Minister Udaylal Anjana in Udaipur, created panic!

follow google news

यह भी पढ़ें...

पीसीसी चीफ डोटासरा और कांग्रेस उम्मीदवार ओपी हु़डला के बाद अब गहलोत सरकार में मंत्री उदयलाल आंजना की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। उदयपुर में इनकम टैक्स की टीम ने उदयलाल आंजना के ऑफिस में बड़ी कार्रवाई की है। आईटी की टीम ने आंजना के फतेपहुरा स्थित दफ्तर पर छापा मारा। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के ऑफिस में बाहर से ताला तलाकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई टैक्स की मुम्बई टीम ने की है। छापे की ये कार्रवाई मुंबई की ईगल इंफ्रा कंपनी से जुड़ी हुई है, उसके साथ आंजना की दो कंपनियां काम करती हैं। इनमें आंजना की कंपनी नासिक स्पिनर्स और चेतक इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की जा रही है। इन दोनों कंपनियों के मुंबई की ईगल इंफ्रा कंपनी से तार जुड़े हुए हैं। मुंबई आयकर विभाग ने ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर भी छापे मारे हैं। जानकारी के मुताबिक 500 करोड़ से ज्यादा सालाना टर्न ओवर की कंपनी चेतक एंटरप्राइजेज के दफ्तर में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, इस कंपनी में उदयलाल आंजना के रिश्तेदारों की भी हिस्सेदारी है। आयकर विभाग के अधिकारी आंजना की कंपनी से जुड़े आधा दर्जन अधिकारियों से पूछताछ कर चुके हैं, सहकारिता मंत्री की ये कंपनी नेशनल

हाइवे से जुड़े कामकाज करती है, जिसे लेकर इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। उधर मंत्री उदयलाल आंजना चुनाव की तैयारियों में व्यस्त थे, तभी शहर के सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतेहपुरा स्थित आंजना के ऑफिस में करीब 6 गाड़ियों में टीमें पहुंच गईं। इनकम टैक्स की टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी और पुलिस जवान भी मौजूद थे, रेड के दौरान आंजना निम्बाहेड़ा में प्रचार कर रहे थे, अचानक हुई इस कार्रवाई से आंजना के दफ्तर और उनके समर्थकों में हड़ंकंप मच गया।

पहले राजस्थान के पीसीसी चीफगोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद अब गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के घर पर छापेमारी से सूबे की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है केन्द्र की सरकार जानबूझकर चुनाव से ठीक से पहले इस तरह की कार्रवाई करवाकर कांग्रेस को डराना चाहती है। इसके लिए बीजेपी वाले अब सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

Income tax raid at two locations of Minister Udaylal Anjana in Udaipur, created panic!

    follow google newsfollow whatsapp