अब नहीं सुलझा पाई तो नहीं हो पाएगा गहलोत-पायलट के झगड़े का अंत !

राजस्थान तक

29 May 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:22 AM)

If it is not resolved now there will be no end to the Gehlot-Pilot feud

follow google news

यह भी पढ़ें...

आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से अलग-अलग मुलाकात करने वाले हैं। ऐसी खबर है कि राहुल गांधी ने खड़गे को कर्नाटक की तरह इस झगड़े को निपटाने की जिम्मेदारी सौंपी है। अब ये खड़गे का लिटमस टेस्ट ही माना जा रहा है कि वो गहलोत और पायलट के इतने पुराने झगड़े को कैसे सुलझा पाते हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में अशोक गहलोत की भी चूड़ी कसी जाएगी, कि वो ही राजस्थान में सबकुछ नहीं, सचिन पायलट की भी अहमियत है।  

Today in Delhi, Congress National President Mallikarjun Kharge is going to meet Rajasthan CM Ashok Gehlot and former Deputy CM Sachin Pilot separately. It is reported that Rahul Gandhi has entrusted Kharge with the responsibility of settling this dispute like in Karnataka. Now this is being considered as the litmus test of Kharge as to how he is able to resolve such an old feud between Gehlot and Pilot. According to sources, Ashok Gehlot’s bangle will also be tightened in the meeting, that he is not everything in Rajasthan, Sachin Pilot is also important.

    follow google newsfollow whatsapp