हनुमान बेनीवाल के गढ़ में घुसकर गरजीं राजे, ‘छाती पर पैर रखकर वापसी करूंगी’!

राजस्थान तक

13 May 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:12 AM)

Entering the fort of Hanuman Beniwal, Raje roared, ‘I will return with my feet on my chest’!

follow google news

यह भी पढ़ें...

सचिन पायलट पदयात्रा पर हैं, अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप के दौरे कर रहे हैं, वसुंधरा राजे का भी दौरा जारी है। राजे ने पिछले दिनों अपने कट्टर विरोधी बेनीवाल के गढ़ में ही सभा कर डाली, ऐसे में अब बेनीवाल भी कहां चुप बैठने वाले हैं, हनुमान जी ने भी 22 मई को बीकानेर में एक बड़ी रैली करने की योजना बनाई है। राजस्थान की राजनीति परवान पर है। कांग्रेस, बीजेपी का मिशन 2023 जारी है, कांग्रेस में तो अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ही जंग छिड़ गई है। इधर खुद पर मिलीभगत का आरोप लगने के बाद वसुंधरा राजे भी पूरे एक्शन में आ चुकी हैं। महारानी ने नागौर में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में माथा टेका उसके बाद अपने विरोधियों पर प्रहार शुरू कर दिए। वसुंधरा को अशोक गहलोत और सचिन पायलट से कहीं ज्यादा गुस्सा शायद हनुमान बेनीवाल पर आ रहा है,क्यों कि जो बाद सालों से बेनीवाल कहते आ रहे थे,उस बात पर अशोक गहलोत ने खुद ही सच्चाई वाली मोहर लगा दी। गहलोत से मिलीभगत के आरोपों से महारानी इस कदर लाल हो गईं, कि सारा गुस्सा हनुमान जी पर ही उतार दिया। बेनीवाल के गढ़ में घुसकर खरनाल की जनसभा में महारानी ने ऐलान कर दिया है कि वो अपने विरोधियों की छाती पर पैर रखकर फिर से सत्ता में वापसी करेंगी।

Entering the fort of Hanuman Beniwal, Raje roared, ‘I will return with my feet on my chest’!

    follow google newsfollow whatsapp