Rajasthan में फैलने लगी बिजली वाली आग! मुफ्त की घोषणाएं फुस्स…

राजस्थान तक

• 07:03 AM • 26 Aug 2023

Electric fire started spreading in Rajasthan! Free Classifieds Fuss…

follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में सरकार एक ओर बिजली के बिल में आने वाले फ्यूल सरचार्ज पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान करती है, उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया जाता है, लेकिन चुनावी साल की ये तमाम घोषणाएं उस वक्त दम तोड़ जाती हैं, जब ज़मीन पर कुछ ऐसी तस्वीरें दिखती हैं। राजस्थान के कई जिलों में लोग बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं, सरकार को कोस रहे हैं कह रहे हैं कि मुफ्त नहीं चाहिए पैसा लो लेकिन बिजली तो दो। प्रदेश में बिजली की किल्लत को देखते हुए गहलोत सरकार ने अब ये निर्देश भी जारी किए हैं कि सप्ताह में दो दिन तक शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक फैक्ट्रियों की बिजली सप्लाई काटी जाएगी और प्रदेश के किसानों और जनता को राहत पहुंचाई जाएगी। बिजली संकट पर प्रदेश के कई जिलों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। नाराज लोग बिजली घरों पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बिजली घरों पर ताला जड़ रहे हैं। तो कहीं हाइवे को जाम कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। राजस्थान में अगस्त के महीने में मई से भी ज्यादा उमस पड़ रही है, जिसकी वजह से बिजली की डिमांड काफी बढ़ी है, लेकिन सरकार पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं कर पा रही। इस मामले पर अब सियासत भी जोर पकड़ रही है। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी तो ये कह दिया कि राजस्थान की सरकार और छत्तीसगढ़ की सरकार में आपसी सामंजस्य ही नहीं बैठ रहा,दोनों जगहों पर कांग्रेस की सरकार है, लेकिन कोयले को लेकर आपस में छत्तीस का आंकड़ा है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने तो ये तक आरोप लगा दिया कि राजस्थान सरकार बिजली संकट का रोना रोकर एक बार फिर से महंगी बिजली खरीदने की आड़ में बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने का प्लान बना रही है। सरकार कहती है कि कोयले की कमी है, बिजली उत्पादन पूरा ही नहीं पड़ रहा, तो वहीं डिस्कॉम के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर धरनादे रहे हैं प्रदर्शन

कर सरकार का ही फ्यूज उड़ाने की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले सरकार का मुफ्त बिजली वाला दांव फुस्स होता नजर आ रहा है।

Electric fire started spreading in Rajasthan! Free Classifieds Fuss…

    follow google newsfollow whatsapp