Dholpur: भड़क उठा कुशवाहा समाज, गहलोत के सामने बड़ी मुसीबत!

राजस्थान तक

27 May 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:21 AM)

Dholpur: Kushwaha community flares up, big trouble in front of Gehlot!

follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में चुनाव नजदीक आते ही आरक्षण की मांग फिर से तेज होने लगी है। हर कोई गहलोत के पिटारे से कुछ न कुछ लूटना चाहता है। जाहिर है क्या पता आगे मिले ना मिले। शायद लोगों को भी लग रहा है अगर सीएम बदल गया तो गहलोत जितना देने वाला पता नहीं फिर मिले ना मिले। यही कारण है कि चुनावी साल में सारी जातियां आरक्षण को लेकर मुखर हो रही हैं। ये तस्वीरें हैं धौलपुर की जहां मनियां कस्बे में कुशवाहा समाज 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग लिए गहलोत सरकार के खिलाफ उतर चुका है। और ऐलान किया है कि अगर सरकार 17 जून से पहले इनकी मांगें नहीं मानती तो धौलपुर में कुशवाहा समाज बड़ा आंदोलन करेगा। और आंदोलन से पहले 17 जून को ही कुशवाहा समजा की बड़ी महापंचायत की भी तैयारी है। कुशवाहा समजा की मांग है कि उन्हें राजस्थान में 12 फीसदी आरक्षण मिले, लव-कुश कल्याण बोर्ड और छात्रावास बने, आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सह संयोजक बासुदेव कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा, सैनी, और माली समाज को 12 प्रतिशत जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाए. साथ ही सभी समाजों के बोर्ड बना दिए गए हैं लेकिन हमारे समाज के लिए अब तक कोई बोर्ड नहीं बना और ना कोई हमारी सूध लेने वाला है। अब इन्होंने गहलोत सरकार के सामने मांग तो रख दी है, लेकिन चुनावी साल है और इस चुनावी साल में सीएम गहलोत भी किस-किसकी सुनें। उधर सरकार में अपने खफा हैं तो इधर सड़क पर पब्लिक खिलाफत में उतर रही है। ऐसे में गहलोत सरकार के लिए एक ही लाइन फिट बैठती है.. और वो है बड़ी कठिन है डगर पनघट की।

Dholpur: Kushwaha community flares up, big trouble in front of Gehlot!

    follow google newsfollow whatsapp