‘बीजेपी का प्रचार किया तो जान से हाथ धो बैठोगे’, BJP नेता को मिली धमकी से मचा हड़कंप!

राजस्थान तक

26 May 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:21 AM)

Dholpur: ‘If you campaign for BJP, you will lose your life’, threat to BJP leader stirred!

follow google news

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है, 6 महीने में चुनाव हैं जिसे देख सारी पार्टियां एक्टिव हो चुकि हैं। भारतीय जनता पार्टी भी धीरे-धीरे गेयर शिफ्ट कर रही है। 4 दिन बाद पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं। बीजेपी दावा करती है कि वो देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन लगता है राजस्थान में इस सबसे बड़ी पार्टी की गाड़ी पर बार-बार ब्रेक लग रहा है। जी हां.. बीजेपी के कई नेताओं को बार-बार धमकी मिल रही है.. वो भी जान से मारने की। ताजा मामला है धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र का जहां बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि ये पूरा मामला चुनाव के टिकट को लेकर है। धौलपुर में बीजेपी का एक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बाड़ी विधानसभा से भाजपा का टिकट मांग रहे विष्णु सिंघल से पूर्व विधायक कोली की कहासुनी हो गई। बाद में बंटी मीणा नाम के एक शख्स ने पूर्व बीजेपी विधायक कोली को फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली। कहा कि चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करोगे तो अच्छा नहीं होगा। हालांकि धौलपुर पुलिस ने फौरन ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया। अब सवाल उठता है राजस्थान में अपराधियों की हिम्मत कितनी बढ़ चुकि है कि पूर्व विधायक और सांसदों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर कई बार जानलेवा हमले तक हो चुके हैं.. पिछले दिनों टोंक में सांसद जौनपुरिया का भी भारी विरोध हुआ था। और लगता है बीजेपी की सियासी गाड़ी पर बार-बार ब्रेक लग रहा है। कही धमकी तो कहीं विरोध.. कांग्रेस के तरह बीजेपी के हालात भी बहुत अच्छे नहीं हैं। उधर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल लगातार तीसरा मोर्चा बनाने की जुगत में हैं। तो क्या बीजेपी-कांग्रेस की आपसी लड़ाई का फायदा हनुमान जी उठा ले जाएंगे। ये चर्चाएं अब तेज होने लगी हैं।

Dholpur: ‘If you campaign for BJP, you will lose your life’, threat to BJP leader stirred!

    follow google newsfollow whatsapp