Jodhpur में Hanuman Beniwal की बड़ी सभा, न्याय मांगने पहुंच गए ‘मेहरानगढ़ हादसे’ के पीड़ित?

राजस्थान तक

• 04:30 PM • 09 Sep 2023

Big meeting of Hanuman Beniwal in Jodhpur, victims of ‘Mehrangarh accident’ reached to demand justice?

follow google news

यह भी पढ़ें...

जोधपुर मेहरानगढ़ किले पर 15 साल पहले हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों को अब तक राहत का इंतजार है। सोमवार को एक बार फिर पीड़ित परिवारों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ित परिवारों के साथ बैठक हुई। बैठक में मेहरानगढ़ हादसा पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मेहरानगढ़ राहत पैकेज 2008 और इससे संबंधित परिवेदनाओं आदि के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान हादसे से पीड़ित परिवारों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय रोहित कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर – प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम ने की थी स्पेशल पैकेज की घोषणा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ितों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज को किस तरह से लोगों तक पहुंचाया जाएगा इस पर भी मंथन किया गया। चोपड़ा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं, मेहरानगढ़ दुखांतिका में 216 लोगों की मौत हुई थी। इस पूरे मामले की जांच के लिए जस्टिस चोपड़ा आयोग गठित किया गया था। इस दुखांतिका के पीड़ित परिवार पिछले 15 साल से राहत का इंतजार है। लेकिन इस आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई।

Big meeting of Hanuman Beniwal in Jodhpur, victims of ‘Mehrangarh accident’ reached to demand justice?

    follow google newsfollow whatsapp