Barmer: DM ने किया लोगों को आगाह, अगले 12 घंटे सतर्क रहें, अभी ‘Biparjoy’ गया नहीं!

राजस्थान तक

• 02:30 PM • 17 Jun 2023

Barmer: DM warned people, be alert for the next 12 hours, ‘Biparjoy’ has not gone yet!

follow google news

यह भी पढ़ें...

गुजरात में भारी तबाही के बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान के रेगिस्तान में एंट्री करते ही कई गांव में भारी तबाही मचाई है। बीती रात जमकर हुई तूफानी बारिश में कई गांव में इलेक्ट्रिसिटी गुल हो गई तो कई गांवों का संपर्क प्रशासन से टूट गया। कहीं कच्चे घर ढह गए तो कहीं पेड़ गिर गए। वहीं सैकड़ों गांवों में विद्युत पोल गिरने और जलभराव की स्थिति में इलेक्ट्रिसिटी काट दी गई है। तबाही की तस्वीरें सामने आते ही प्रशासन ने एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को मौके पर भेजा है। राजस्थान के बाड़मेर मे एंट्री के बाद पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते कई इलाकों के अंदर जलभराव हो गया है। बाड़मेर के सेड़वा, धनाऊ और चौहटन में सबसे ज्यादा हालात खराब है। निचली बस्ती के इलाकों में जलभराव के बाद प्रशासन की ओर से उन लोगों को सरकारी स्कूलों में भेजा जा रहा है। बाड़मेर के जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के मुताबिक अगले 12 घंटे बाड़मेर के लिए और ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। तूफान की एंट्री के बाद रेगिस्तानी इलाकों से लगातार तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। पहली तस्वीर में आप देखिए बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके में जहां एक कच्चा मकान पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया तो दूसरी तस्वीर में देखिए कि कैसे लोगों के घरों के ऊपर से छप्पर हवा में उड़ गए। सैकड़ों की तादाद में पेड़ गिर गए तो विद्युत पोल भी धराशायी हो गए। राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके में हुई। जहां पिछले 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ 150 एमएम बारिश दर्ज की गई है। तूफान प्रभावित इन इलाकों में पहले से ही सेना, बीएसएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात थी। लेकिन हालात बिगड़ने के बाद यहां एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है।

Barmer: DM warned people, be alert for the next 12 hours, ‘Biparjoy’ has not gone yet!

    follow google newsfollow whatsapp