Ajmer: RPSC पर धावा बोलेगी बीजेपी, ’25 हज़ार युवा करेंगे घेराव’- वासुदेव देवनानी

राजस्थान तक

• 04:30 PM • 14 Jul 2023

Ajmer: BJP will attack RPSC, ’25 thousand youth will gherao’- Vasudev Devnani

follow google news

यह भी पढ़ें...

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से आगामी 18 जुलाई को प्रदेशव्यापी आरपीएससी जनाक्रोश महा घेराव को लेकर आज अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी व भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राहुल जयसवाल ने पत्रकारों को संबोधित किया और महा घेराव की जानकारी दी । इस मौके पर विधायक वासुदेव देवनानी ने राजस्थान में सरकारी नौकरियों में हो रहे भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बेरोजगारी भत्ते पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि सरकार की नाकामी के चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में है । देवनानी ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में साढ़े 4 साल के कार्यकाल में युवाओं को धोखा दिया है जिसको लेकर प्रदेश स्तरीय आरपीएससी का महा घेराव किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान भर के युवा एकत्रित होंगे और इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि हर जिले से, हर मंडल से हजारों की संख्या में युवा आरपीएससी का घेराव करेंगे । महा घेराव का मेन मुद्दा साढ़े 4 सालों में 18 बार पेपर लीक हुए, कांग्रेस के नेता हवाई बातें करते हैं लेकिन पेपर लीक करने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, उन्होंने कहा कि पेपर लीक से 50 लाख से अधिक युवाओं पर प्रभाव पड़ा है, देवनानी ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के लिए भी 27 लाख से अधिक युवा बैठे हैं, उन्होंने कहा कि युवा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है, गहलोत सरकार रिपीट की जगह डिलीट होने जा रही है ।

Ajmer: BJP will attack RPSC, ’25 thousand youth will gherao’- Vasudev Devnani

    follow google newsfollow whatsapp