RPSC के खिलाफ फिर आक्रोशित हुए बेरोजगार, उपेन यादव के नेतृत्व में युवाओं ने किया प्रदर्शन

चंद्रशेखर शर्मा

05 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 5 2023 3:45 AM)

Upen yadav protest against RPSC: अजमेर (ajmer news) स्थित आरपीएससी ऑफिस के बाहर राजस्थान (rajasthan news) बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (upen yadav) के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन किया. स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती, संस्कृत शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक भर्ती और पीटीआई फर्स्ट ग्रेड सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षाओ का परिणाम जल्द […]

Rajasthantak
follow google news

Upen yadav protest against RPSC: अजमेर (ajmer news) स्थित आरपीएससी ऑफिस के बाहर राजस्थान (rajasthan news) बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (upen yadav) के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन किया. स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती, संस्कृत शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक भर्ती और पीटीआई फर्स्ट ग्रेड सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षाओ का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाने की मांग की जा रही है. साथ ही पशु चिकित्सक, FSO भर्ती का इंटरव्यू तिथि जारी करवाने और कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा तिथि जारी नहीं होने को लेकर भी आक्रोश है.

यह भी पढ़ें...

प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने मध्यस्थता की. जिसके बाद उपेन यादव समेत 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने RPSC सचिव को ज्ञापन सौंपा. उपेन यादव ने बताया कि सचिव ने जल्द से जल्द भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि बीतीं रात को अजमेर प्रशासन ने धरना-प्रदर्शन की अनुमति कैंसिल कर दी थी. फिर भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके युवा बेरोजगारों की आवाज बुलंद की है.

उपेन यादव का कहना है कि यदि भर्ती परीक्षाएं आचार संहिता में उलझती है और युवाओं को सही समय पर नौकरियां नहीं मिलती है तो इसका खामियाजा चुनाव में कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा. आगामी चुनाव में बेरोजगार युवा वोट की चोट करेंगे. साथ ही मांग की गई कि आरपीएससी में रिक्त सदस्यों के पदों को एक निष्पक्ष कमेटी बनाकर या यूपीएससी की तर्ज पर तत्काल भरा जाए.

    follow google newsfollow whatsapp