RBSE 12th 2024 topper: मजदूर, पंक्चर वाला, ट्रक ड्राइवर के बेटे-बेटियों की मार्कशीट आपकी आंखें खोल देंगी

राजस्थान तक

23 May 2024 (अपडेटेड: May 23 2024 1:52 PM)

Rajasthan Board 12th result 2024: जिस सरकारी स्कूल का टीचर बनना तो हर कोई चाहता है पर उसमें बच्चों को पढ़ाना कोई नहीं. खास बात ये है कि इन चारों बच्चों में से 3 सरकारी स्कूल के स्टूडेंट हैं.

तस्वीर: राजस्थान तक.

तस्वीर: राजस्थान तक.

follow google news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE Rajasthan Board 12th result 2024) ने 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस रिजल्ट की घोषणा के बाद ऐसे स्टूडेंट्स की मार्कशीट सामने आई जिन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है. घर में न कोई सुविधा है और न ही बेहद पढ़ा-लिखा परिवार. आर्थिक तंगी और चुनौतियों में पले-बढ़े ये 2 छात्र और 2 छात्राओं के मार्क्स देख आप कह उठेंगे- 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.'

यह भी पढ़ें...

हम बात कर रहे हैं ट्रक डाइवर की बेटी शिवानी त्यागी (shivani tyagi marksheet) की, ईंट भट्‌ठे पर काम करने वाले मजदूर के बेटे उदयवीर सिंह की, पानीपूरी का ठेला लगाने वाले की बेटी प्रिया साहू की और पंक्चर की दुकान चलाने वाले के बेटे आदिल की. राजस्थान बोर्ड 12वीं में जहां धौलपुर की शिवानी ने 99% अंक हासिल किया है वहीं धौलपुर के ही उदयवीर ने 97.40 फीसदी अंक हासिल किया है. उदयपुर की प्रिया साहू ने 94.80% और अलवर के आदिल ने 93.50 फीसदी अंक हासिल किया है. 

ट्रक ड्राइवर पिता से मिली ये प्रेरणा

शिवानी ने बताया कि स्कूल के टीचर्स मेहनत, बार-बार टेस्ट में शामिल होकर खुद की क्षमता को आंकते रहने से ये मुकाम हासिल हुआ है. शिवानी ने बताया कि उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं. साथ ही किसानी भी करते हैं. ये सब करके अथक परिश्रम से परिवार का पालन-पोषण करते हैं. शिवानी कहती हैं कि पिता के इस परिश्रम ने उन्हें पढ़ाई में जीतोड़ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. शिवानी की पूरी कहानी और उनकी मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

मजदूर पिता की आंखें हुई नम

धौलपुर के उदयवीर की सफलता की सूचना मिलते ही ईंट भट्‌ठा पर मजदूरी करने वाले पिता की आंखें नम हो गईं. उदयवीर की मां ने उन्हें गले लगाया और बेटे को गर्व से देखते हुए मुंह मीठा कराया. मां अपने आस-पड़ोस में बेटे की सफलता की कहानी कहती हुई नहीं थकती है वहीं पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. उदवीर की पूरी कहानी पढ़ने और उनकी मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

पंक्चर की दुकान में जश्न का माहौल

पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि बेटे की फीस भर सकें. पर होनहार बेटे के प्रतिभा कोई कहां रोक सकता है भला. अलवर के नौगांवा के रसगण गांव के संत श्रीलालदास उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले आदिल की फीस माफ कर दी गई. अब बेटे ने वो कर दिया जिससे पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. पंक्चर की दुकान में बेटे की प्रतिभा की चर्चाएं हो रही हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें आदिल की पूरी कहानी और देखें उनकी मार्कशीट


प्रिया साहू के घर में खुशियों की लहर  
उदयपुर में गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले के घर में खुशियां ही खुशियां हैं. बेटी ने राजस्थान बोर्ड के 12वीं में कमाल कर दिया है. प्रिया ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर ये मुकाम हासिल किया है. प्रिया साहू की पूरी खबर पढ़ने और मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें 

यह भी पढ़ें: 

CBSE 12th Result 2024 Topper: लोग बालों पर देते थे ताने, नेशनल कबड्‌डी प्लेयर के 12th के मार्क्स ने उनका मुंह कर दिया बंद

    follow google newsfollow whatsapp