Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर होगी झमाझमा बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट

राजस्थान तक

15 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:05 PM)

Rajasthan Weather: राजस्थान में अब मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. 8 जिलों को छोड़कर बाकि जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर आ गया है. पिलानी, सीकर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और फतेहपुर सीकरी में तापमान अभी भी 10 डिग्री से नीचे है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर होगी झमाझमा बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर होगी झमाझमा बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में अब मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. 8 जिलों को छोड़कर बाकि जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर आ गया है. पिलानी, सीकर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और फतेहपुर सीकरी में तापमान अभी भी 10 डिग्री से नीचे है. कई जिलों में कोहरा का भी असर दिख रहा है. हालांकि अब ये धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. अब दिन-रात के तापमान में बदलाव होने लगेगा. राजधानी जयपुर में 14 फरवरी को अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंच गया. फिलहाल राजधानी में अच्छा मौसम बना हुआ है. जोधपुर में 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Rajasthan Weather Alert)

मौसम विभाग के मुताबिक 16 फरवरी से प्रदेश में 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. 19 फरवरी से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अजमेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान (Temperature in Rajasthan)

अजमेर 14.8, भीलवाड़ा 13.5, अलवर 10.0, जयपुर 15.0, सीकर 8.0, कोटा 14.5, चितौड़गढ़ 10.2, बाड़मेर 11.4, जैसलमेर 9.2, जोधपुर 15.0, बीकानेर 8.2, चूरू 7.3, श्रीगंगानगर 9.4, धौलपुर 14.5, डूंगरपुर 15.0, जालौर 13.8, सिरोही 10.1, सीकर (फतेहपुर) 5.9, करौली 12.9 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. सीकर (फतेहपुर)में सबसे कम 5.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

    follow google newsfollow whatsapp