Rajasthan Weather: प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा फतेहपुर शेखावाटी, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट

राजस्थान तक

• 09:09 AM • 29 Dec 2023

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. दिसंबर का महीना समाप्त हो रहा है, तो नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है.

Rajasthan Weather: प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा फतेहपुर शेखावाटी, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट

Rajasthan Weather: प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा फतेहपुर शेखावाटी, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. दिसंबर का महीना समाप्त हो रहा है, तो नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. इन सब के बीच ठिठुरन भरी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. दिन भर कोहरे की चादर नजर आने लगी है. तो तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अरावली की पहाड़ियां भी हिल स्टेशन जैसी दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें...

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली एनसीआर पर भी नजर आने लगा है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अलवर में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ. दो दिन से कोहरे की चादर दिखाई दी तो बदल जाने से सर्द हवाएं भी चली. जिसके चलते ठिठुरन बढ़ने लगी है. ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा नजर आने लगा है. खेतों में गेहूं की सिचांई शुरू हो चुकी है. खुला क्षेत्र होने के कारण शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी का ज्यादा सितम नजर आ रहा है.

कोहरे के चलते यातायात प्रभावित

कोहरे के चलते ट्रेन व सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है. विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है. ट्रेन लेट चल रही है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुबह के समय एक हादसा हुआ. एक डंपर एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरे के पोल से टकरा गया. जिसके चलते एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. मामले की जानकारी पुलिस व एक्सप्रेस में प्रशासन को मिली. इसके बाद क्रेन की मदद से रास्ता खुलवाया गया. इस दौरान दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया. इस दौरान लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सबसे ठंडा शहर फतेहपुर शेखावाटी

फतेहपुर में शुक्रवार को न्यूनतम 3.0 डिग्री व गुरूवार को अधिकतम तापमान 24.5 व न्यूनतम 3.5 डिग्री तापमान रहा. कोहरे की वजह से रात का तापमान 3.0 डिग्री रहा. कोहरे और सर्द सर्द हवाओं ने शेखावाटी में गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 4 दिन कोहरे से राहत नहीं मिलेगी.

    follow google newsfollow whatsapp