जोधपुर: BSF ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास ढेर किया पाकिस्तानी ड्रोन, मौके से मिले करोड़ों रुपए के ड्रग्स पैकेट

Ashok Sharma

• 05:29 AM • 20 Jul 2023

Jodhpur: श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने एक ड्रोन (Pakistani Drone) को ढेर कर दिया है. देर रात पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनकर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोम पर फायरिंग कर दी. श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को 19-20 जुलाई रात […]

जोधपुर: BSF ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास ढेर किया पाकिस्तानी ड्रोन, मौके से मिले करोड़ों रुपए के ड्रग्स पैकेट

जोधपुर: BSF ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास ढेर किया पाकिस्तानी ड्रोन, मौके से मिले करोड़ों रुपए के ड्रग्स पैकेट

follow google news

Jodhpur: श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने एक ड्रोन (Pakistani Drone) को ढेर कर दिया है. देर रात पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनकर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोम पर फायरिंग कर दी. श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को 19-20 जुलाई रात को पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर ड्रोन को गिराया गया.

यह भी पढ़ें...

सुबह इलाके की सघन जांच के दौरान इलाके से 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत् 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन लगभग 2.3 किलोग्राम) बरामद की गयी. जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एंजेंसी को सुपुर्द किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के निरंतर नापाक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया जा रहा हैं.

    follow google newsfollow whatsapp