Churu: देश में सबसे गर्म राजस्थान के इस इलाके में 50 डिग्री के भी पार हुआ तापमान, लू के थपेड़ों ने बढ़ाई परेशानी

Vijay Chauhan

28 May 2024 (अपडेटेड: May 28 2024 8:20 PM)

गर्मी के सीजन में राजस्थान ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. फलोदी, बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में पारा काफी हाई है. जबकि बॉर्डर इलाकों में तापमान 55 डिग्री के पार है. बात आज 28 मई की करें तो चूरू राजस्थान में ही नहीं, बल्कि देशभर में सबसे गर्म इलाका बना हुआ है. 

Rajasthantak
follow google news

गर्मी के सीजन में राजस्थान ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. फलोदी, बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में पारा काफी हाई है. जबकि बॉर्डर इलाकों में तापमान 55 डिग्री के पार है. बात आज 28 मई की करें तो चूरू राजस्थान में ही नहीं, बल्कि देशभर में सबसे गर्म इलाका बना हुआ है. सूरज की तपन में झुलस रहे चूरू (Churu News) में पारा 50.5 डिग्री से ऊपर है. यहां बीतें 3-4 दिनों से ही गर्मी से लोग बेहाल है. भट्टी की तरह तप रहे इस शहर में हलक सूखा देने वाली गर्मी है. 

यह भी पढ़ें...

इन दिनों यहां सुबह होते ही गर्मी का असर दिखने लगता है, दोपहर होते-होते तपिश बढ़ जाती है. खास बात यह है कि आज दिन की शुरूआत ही 40 डिग्री के साथ हुई. उसके बाद पारा तेजी से भागा.

सुबह 11 बजे 47 डिग्री और उसके बाद दोपहर में तापमान 49.8 डिग्री तक जा पहुंचा. हालांकि 3 बजे के करीब बादलों की आवाजाही से इस पर कुछ ब्रेक लगा, लेकिन शाम पांच बजते-बजते यह 50.5 डिग्री सेल्सियस पर जा टिका. भीषण गर्मी को देखते हुए नगरपरिषद ने दमकल की सहायता से तपती सड़कों पर छिड़काव करवाया. 

सड़क पर दौड़ती फायर ब्रिगेड, इधर बेहाल लोग

तीन दमकलें दिनभर खतरे का सायरन बजाती सड़कों पर दौड़ती रही और पानी का छिड़काव करती रही. लेकिन परिषद का यह प्रयास भी लोगों को राहत नहीं दे पाया. लू के थपेडों ने लोगों को छाया में रुकने को मजबूर कर दिया. जिला प्रशासन ने भी गर्मी को देखते हुए गर्मी से बचाने के लिए छाया के लिए सभी सरकारी गैर सरकारी दफ्तर में ग्रीन शेड लगाए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp