जोधपुर: फलोदी में खड़े टैंकर से जा भिड़ी बोलेरो के उड़े परखच्चे, 6 की दर्दनाक मौत

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Horrific road accident in Phalodi, Jodhpur: जोधपुर: फलोदी में खड़े टैंकर से जा भिड़ी बोलेरा के उड़े परखच्चे, 6 की दर्दनाक मौत.
Horrific road accident in Phalodi, Jodhpur: जोधपुर: फलोदी में खड़े टैंकर से जा भिड़ी बोलेरा के उड़े परखच्चे, 6 की दर्दनाक मौत.
social share
google news

Horrific road accident in Phalodi, Jodhpur: राजस्थान (rajasthan news) के जोधपुर (jodhpur news) जिले में 15 अगस्त को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और मृतकों की आत्मा की शांति, परिजनों को साहस देने की कामना की है.

राजस्थान के फलोदी जिला मुख्यालय के कलरां गांव के पास फलोदी-जैसलमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. फलोदी एसपी विनीत बंसल ने बताया कि ओवर स्पीड बोलेरो खड़े टैंकर में जाकर भिड़ गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला की मौत हॉस्पिटल ले जाते समय हुई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसकी पहचान अब्दे खां के रूप में हुई है. उसका फलोदी अस्पताल में इलाज जारी है.

हज से लौटे रिश्तेदारों से मिलने गए थे

फलौदी थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के मुताबिक हादसे में मरने वाले जुनेजा की ढाणी के रहने वाले हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. ये पोकरण के बांधेवा में रहने वाले रिश्तेदार के यहां मिलने गए थे. इनके रिश्तेदार हज से लौटे थे. उनसे मिलकर वापस लौटते समय एक खड़े कंटेनर से बोलेरो भीड़ गई.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया ट्वीट

मृतकों की पहचान जुनेजा ढाणी निवासी सरीफो(56) , सायर खान(66), खातून (50), अलादीन (60), एमजा (72) और इनायत (40) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्चना व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी अस्पताल पहुंचे. इस घटना पर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट कर दुख जताया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

प्रेमी के साथ 2 बच्चों की मां भाग गई कुवैत, पति को बुर्के वाली सेल्फी भेज कही ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT