CM गहलोत का महिलाओं को बड़ा तोहफा! अब वोल्वो समेत रोडवेज की सभी बसों में किराया लगेगा आधा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

CM गहलोत का बड़ा तोहफा, वोल्वो समेत रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं का किराया लगेगा आधा
CM गहलोत का बड़ा तोहफा, वोल्वो समेत रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं का किराया लगेगा आधा
social share
google news

Women Will Get 50 Percent Discount In Buses: चुनावी साल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. अब वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की रोडवेज बसों में महिलाओं-बालिकाओं का किराया आधा ही लगेगा. अभी तक महिलाओं-बालिकाओं को केवल साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी.

इस प्रस्ताव को सीएम गहलोत ने मंजूरी दे दी है. वहीं रोडवेज प्रशासन ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि ये छूट राजस्थान की सीमा तक ही दी जाएगी. राजस्थान की सीमा के बाहर किराए में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. यह घोषणा 1 अप्रैल 2023 से लागू भी हो चुकी थी. इसके बाद 25 मई को गहलोत ने इस छूट को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की थी जिसके संबंध में अब यह स्वीकृति जारी की गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

चुनावी साल में महिला मतदाताओं पर है खास फोकस
गहलोत सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला वोटर्स पर खास फोकस कर रही है. इसलिए साधारण श्रेणी की बसों में किराए में मिल रही छूट को बढ़ाकर सभी श्रेणी की बसों में कर दिया गया है. इसके अलावा सीएम गहलोत ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की भी घोषणा की थी. हालांकि अब चर्चा है कि स्मार्टफोन की जगह सरकार उसकी कीमत के बराबर सीधा पेमेंट देने की तैयारी कर रही है. इन घोषणाओं को चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: PM Modi US visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को PM मोदी ने जो गिफ्ट दिया उसका जयपुर से है खास कनेक्शन

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT