मानेसर एपिसोड: गहलोत सरकार को खतरे में डालने में बेनीवाल की भी बड़ी भूमिका, हुआ खुलासा!

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

हेमाराम चौधरी के गढ़ में बेनीवाल की बड़ी रैली, प्रदेशाध्यक्ष गर्ग बोले- बजरी माफिया का एहसान चुका रही सरकार
हेमाराम चौधरी के गढ़ में बेनीवाल की बड़ी रैली, प्रदेशाध्यक्ष गर्ग बोले- बजरी माफिया का एहसान चुका रही सरकार
social share
google news

Hanuman Beniwal Comment on Sachin Pilot: राजस्थान सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी बताया था. उनके इसी बयान पर अब आरएलपी सुप्रीमो ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खींवसर में उनके भाई का चुनाव था तो हरीश चौधरी और पूरी सरकार ने ताकत लगाई, लेकिन मुंह की खाई. कुछ नहीं बचा उनके पास, कुछ ना कुछ आरोप तो लगाएंगे ही. बाकी हरीश चौधरी का नेता ही अशोक गहलोत हैय यहां तक कि बेनीवाल ने अशोक गहलोत को हरीश चौधरी का पॉलिटिकल पापा तक बता दिया.

बेनीवाल ने कहा कि अगर किसी तरह का गठबंधन होता तो तीसरा मोर्चा पहला मोर्चा होता. अगर गठबंधन होता है कि आरएलपी विधानसभा चुनावों में 100 से अधिक सीटें लाएगी और अगर गठबंधन ना भी हो तो आरएलपी अगले चुनावों में 80 सीटें जीतेगी.

नागौर सांसद ने कहा कि आरएलपी बाड़मेर की सातों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर कांग्रेस- बीजेपी का मुकाबला करेगी. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बार पार्टी कांग्रेस बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी। कोई भी छोटी पार्टियां उनके साथ आना चाहे तो उनका स्वागत है।

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

खुद हनुमान बेनीवाल ने ही किया खुलासा
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं कई बार पायलट को सलाह दे चुका हूं कि नई पार्टी बना लो. वो नहीं मान रहे तो मैं क्या कर सकता हूं. सलाह तो दे ही सकता हूं उनको. कांग्रेस में रहेंगे तो पायलट खत्म हो जाएंगे. कांग्रेस में रहेंगे तो लोग भूल जाएंगे कि कौनसे पायलट? बेनीवाल ने दावा किया कि अगर सचिन पायलट अगर पार्टी बनाकर साथ आते हैं तो आरएलपी 100 से ज्यादा सीटें लाएगी. गहलोत सरकार खतरे में आई थी तब भी में बीजेपी के साथ मिलकर पायलट की मदद कर रहा था. हम चाहते है कि पायलट सीएम बने, लेकिन नहीं बनें तो मैं क्या कर सकता हूं.

गहलोत ने श्रीकृष्ण बोर्ड का गठन कर खेला दांव तो यादव समाज ने भी बीजेपी-कांग्रेस से कर दी ये मांग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT