बाबा बालकनाथ वाली तिजारा की सीट पर 86 फीसदी से भी ज्यादा मतदान, क्या हैं इसके मायने?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

गुर्जर समाज की पंचायत में बाबा बालक नाथ हुए भावुक, कहा- आपका समर्थन नहीं मिलने पर मैं अगर जीत भी जाऊं तब भी मेरी हार होगी
गुर्जर समाज की पंचायत में बाबा बालक नाथ हुए भावुक, कहा- आपका समर्थन नहीं मिलने पर मैं अगर जीत भी जाऊं तब भी मेरी हार होगी
social share
google news

Rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan election 2023) को लेकर मतदान 25 पूरा होने के बाद अब पूरे प्रदेश को इंतजार 3 दिसंबर का है. जब चुनाव का रिजल्ट आएगा. अलवर की हॉट सीट तिजारा में वोटिंग प्रतिशत 85 फीसदी के पार रहा. रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग प्रतिशत ने हलचल तेज कर दी है. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी की ओर से बाबा बालकनाथ (baba balaknath) के मैदान में उतरने के बाद कांग्रेस ने भी इमरान खान को मैदान में उतारा. जिसके बाद से यह सीट पूरे प्रदेश की हॉट सीट बन गई. ऐसे में मतदान का बढ़ता आंकड़ा भी हलचल पैदा करने वाला है. तिजारा में इस बार 86.11 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि पिछले चुनाव में 82.02 प्रतिशत हुई थी.

बता दें कि तिजारा मुस्लिम बहुल सीट है. इसी कारण कांग्रेस ने इमरान खान पर भरोसा जताया है. अब तक के इतिहास पहली बार 2013 में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. 2018 में यहां से बसपा से संदीप यादव जीते थे और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस बार तिजारा में चुनाव हिंदू बनाम मुस्लिम दिखाई दे रहा है.

बालकनाथ के समर्थन के लिए योगी आदित्यनाथ 2 बार यहा प्रचार कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पायलट भी यहां सभा कर चुके है. साथ ही आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार उदमीराम पोसवाल ने यहां मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. इस बार राजस्थान में सबसे अधिक वोटिंग तिजारा सीट पर हुई.

दिनभर तनावपूर्ण हालात! मतदान के बाद हुई आतिशबाजी

तिजारा में मतदान के बाद दिवाली जैसा माहौल नजर आया. भिवाड़ी व तिजारा में जमकर आतिशबाजी हुई व भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिखाई दिया. भिवाड़ी नगर पालिका क्षेत्र में पहली बार जमकर वोटिंग हुई. इससे पहले मतदान के दौरान दिनभर घटना का सिलसिला चलता रहा. बालक नाथ की गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी गई. तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की गाड़ी को घेर लिया व जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए. दहशत फैलाने के लिए बूथ पर मौजूद भाजपा एजेंटों के साथ मारपीट की गई. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व दो गाड़ियों के शीशे तोड़ने के मामले भी सामने आए.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः वोटिंग खत्म होने के बाद पायलट की सीट पर निगाहें, जानिए रिजल्ट को लेकर क्या कहते हैं लोग की राय?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT