राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार, बीजेपी-कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीट? सर्वे ने बताया सब कुछ

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

CM पद से दूर वसुंधरा राजे बनेंगी गहलोत की पड़ोसी, सामने आई ये अहम जानकारी
CM पद से दूर वसुंधरा राजे बनेंगी गहलोत की पड़ोसी, सामने आई ये अहम जानकारी
social share
google news

Rajasthan Assembly Election Survey: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. लेकिन इससे पहले राजस्थान (rajasthan news) समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) भी होने हैं. इन राज्यों के चुनाव परिणाम बहुत कुछ 2024 लोकसभा चुनाव की भी दिशा तय करने वाले हैं. ऐसे में सबमें यह बात जानने की जिज्ञासा है कि राजस्थान जैसे विशाल प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हाल ही में किए गए एक सर्वे (election Survey) में जनता ने इस पर अपनी राय दी है.

बता दें कि यह सर्वे IANS-Polstrat ने 1 से 13 सितंबर के बीच किया है. सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसका मतलब है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट होने की संभावना है. सर्वे में यह भी बात सामने आई है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कुल 200 सीटों में से कांग्रेस को 97 से 105 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 89-97 और बीएसपी को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है.

पिछले चुनाव के मुकाबले 16-26 सीटें बीजेपी को ज्यादा मिलेगी: सर्वे

2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुल 200 सीटों में से कांग्रेस को 100 सीटें मिली थी. वह केवल एक सीट से बहुमत से पीछे रह गई थी. हालांकि चुनाव के बाद बसपा से गठबंधन करके कांग्रेस ने सरकार बना ली थी. वहीं बीजेपी को 73 और बसपा को 6 सीटें मिली थी. लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक, इस बार बीजेपी को 16-26 सीटें ज्यादा मिलने की उम्मीद है.

सर्वे ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सरकार रिपीट होने के दिए संकेत

सर्वे की मानें तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी सरकार रिपीट होने जा रही है. मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से बीजेपी को 116-124 और कांग्रेस को 100-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिलने का अनुमान है. कुल 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 62 जबकि बीजेपी को 27 सीटें मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में बीजेपी जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार शासन कर रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: राजस्थान: किसकी बनेगी सरकार, बीजेपी-कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीट, सर्वे ने बताया सब कुछ

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT