प्रियंका के सामने पायलट ने कही दिल की बात, बोले- ‘लोग कितना भी झूठा प्रचार करें, जनता सही निर्णय करेगी’ 

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: प्रियंका के सामने पायलट ने कही दिल की बात, बोले- 'लोग कितना भी झूठा प्रचार करें, जनता सही निर्णय करेगी' 
Rajasthan: प्रियंका के सामने पायलट ने कही दिल की बात, बोले- 'लोग कितना भी झूठा प्रचार करें, जनता सही निर्णय करेगी' 
social share
google news

Rajasthan Election: राजस्थान में चुनावी (Rajasthan Election 2023) सरगर्मियां तेज हो चुकी है, लगातार बड़े नेता राजस्थान में वोटर को साधने के लिए रैलियां करने लगे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका (Priyanka Gandhi) गांधी ने टोंक जिले के निवाई (Niwai) में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की, साथ ही मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.इस दौरान पायलट (Sachin Pilot) ने भी विपक्ष पर निशाना साधा.

उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वह सिर्फ अमीरों को अमीर बनाने में लगे हैं, उनकी योजना से गरीब आदमी को लाभ नहीं मिलता. प्रियंका गांधी की सभा के दौरान काफी समय बाद एक साथ गहलोत और पायलट साथ नजर आए. हालांकि दोनों की कुर्सी एक साथ नहीं लगी थी.

पायलट बोले- सबको देखना पड़ेगा 

प्रियंका गांधी के संबोधन से पहले सचिन पायलट ने अपना संबोधन दिया. इस दौरान भीड़ ने सचिन पायलट के जमकर नारे लगाए. इसके बाद पायलट ने अपना भाषण बीच में रोककर जनता को शांत करवाया. इस दौरान पायलट ने आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए  कहा कि “सबको देखना पड़ेगा कि कौन से नेता, कौन से लोग जनता के हित में काम करते हैं और कौन से सिर्फ वोट बटोरने का काम करते हैं…सोनियां गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने समर्पण, त्याग व तपस्या से जनता के मन में जगह बनाई है. लोग कितना भी झूठा प्रचार करें, कितना भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश करें, जनता अंत में सही निर्णय करेगी और 2023 में राजस्थान समेत बाकी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

प्रियंका गांधी बोली- आपका हक दे रही है सरकार

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में सीएम गहलोत द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की. प्रियंका ने सीएम गहलोत की फ्री मोबाइल योजना का ज्रिक करते हुए कहा कि हम आपको कुछ नहीं दे रहे हैं, यह आपका हक है. आज देश में ऐसी स्थिति है, नेताओं के मन में अंहकार आ गया. प्रियंका ने कहा कि जिस सरकार की नियत सही होती है, वह जनता के हित में पैसा खर्च करती हैं और ऐसी ही सरकार राजस्थान में काम कर रही है.

ERCP पर मौन केंद्र सरकार: प्रियंका गांधी

गहलोत सरकार की तमाम योजनाओं का ज्रिक करते हुए प्रियंका ने कहा कि जब राजस्थान की सरकार भी तो लोगों को लाभ दे रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार का ध्यान आपका समस्या हल करने पर नहीं है. जिसके चलते राज्य सरकार पर इसका भार पड़ रहा है. प्रियंका ने कहा इस बार आप सोच समझकर वोट दीजिए. प्रियंका ने कहा कि ERCP पर केंद्र सरकार मौन क्यों हैं. अब योजना के लिए केंद्र से 50 प्रतिशत ही पैसा मिल रहा है. प्रियंका ने कहा अब चुनाव आ रहे हैं, अगर आप सोच-समझकर वोट नहीं देंगे तो आपका ही नुकसान होगा. बीजेपी योजनाओं को बंद कर देगी. आप अपने अनुभव से देखिए उनकी सरकार उनकी नीतियां अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT